देवास शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में आज कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षण यंत्री श्री अनिल नेगी से मुलाकात की व उन्हें पत्र सौंपते हुए मांग की के कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन माह से सारे व्यापार-व्यवसाय पूरी तरह से बंद है गरीबों और मध्यम श्रेणी के लोगों के जीवन यापन पर संकट है ऐसे में आपके विभाग के द्वारा अपने बिजली बिल के बकाया को लेकर s.m.s. किए जा रहे हैं वहीं बंद दुकानों के नीचे शटर में से बिजली के बिल डाले जा रहे हैं जो कि अनुचित है।
एक और व्यक्ति कोरोना के संक्रमण की बीमारी से परेशान और मानसिक रूप से त्रस्त है दूसरी और आपके द्वारा बिजली के बिल भेजना उसके लिए और परेशानी का सबब बन रहे है ।आपसे अनुरोध है कि आप शीघ्र ही तीन माह के बिजली के बिलों को माफ करने के संदर्भ में कार्यवाही करें और लोगों को राहत प्रदान करें। साथ ही जो पूर्व बकाया की राशि है उसे भी अभी आप स्थगित कर दें ।
इसी के साथ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्तमान में शहर में कोरोना के कई मरीज अपने घर पर इलाज करा रहे हैं उन्हें सांस में तकलीफ है इसके लिए उन्होंने कंसंट्रेटर ( ऑक्सीजन )मशीन लगा रखी है जो कि बिना बिजली के चल नहीं सकती है ऐसे में आपके विद्युत मंडल के द्वारा लगातार शहर में बिजली की कटौती की जा रही है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है ।आपसे अनुरोध है कि ऐसी आपदा के अवसर पर आप बिजली प्रभावी रूप से 24 घंटे मिलती रहे इसके लिए युद्ध स्तर पर काम हो ऐसे अधिकारियों को निर्देश दें कि किसी भी हालत में बिजली बंद नहीं होना चाहिए। इस पर श्री नेगी ने कहा कि बिजली के बिल माफ़ी की जो मांग है मैं वह आज ही यह पत्र शासन के सम्मुख भेज दूंगा ।
जहां तक बिजली कटौती की बात है कुछ फीडरों पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था उस कारण से दिक्कत हुई थी लेकिन करीब करीब सभी फीडरों पर से मेंटेनेंस का काम पूरा हो चुका है । बिजली कटौती की शिकायत अब नहीं आएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन सुधीर शर्मा अजीत भल्ला राहुल पवार प्रमोद सुमन विशेष रूप से उपस्थित थे।