देवास। हमारा समाज कुरीतियों से दूर है यही हमारे लिए सबसे बड़े सुकून की बात है हमारे समाज में दहेज प्रथा को बढ़ावा नहीं है। दहेज मांगा नहीं जाता है। अब तो नुक्ता प्रथा भी सीमित हो गई हैं, तो विवाह समारोह में भी कोरोना काल के बाद संख्या कम होने लगी हैं। मेरा सभी से आग्रह है कि यदि विवाह समारोह में कोई ना बुलाए तो बुरा ना माने तथा विवाह समारोह की पत्रिका घर देने ना आए तो भी बुरा ना माने बल्कि व्हाट्सएप पर निमंत्रण स्वीकार करें। व्हाट्सएप पर हम संदेश भेजते हैं इसी तरह निमंत्रण भी भेजना शुरू करें। इससे लाभ यह होगा कि एक तो जिसके यहां विवाह समारोह होगा उसका इधर उधर जाने में अतिरिक्त खर्च बचेगा वही दूसरा अनहोनी से भी बचा जा सकेगा। कई घटनाएं हमारे समाज में घट चुकी हैं जिसमें विवाह समारोह की पत्रिका बांटते समय लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं और शादी की खुशी मातम में बदल गई। अब समय आ गया है और यह परिवर्तन आवश्यक हो गया है। उक्त प्रेरणादाई उदबोधन इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष सतीश जोशी ने औदुंबर महासभा देवास द्वारा गुजराती गार्डन में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान गणेश उत्सव के विजेताओं, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वालों, कोरोना योद्धाओं, उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों का सम्मान किया गया। वरिष्ठ पत्रकार श्री जोशी की अध्यक्षता एवं अखिलेश द्विवेदी श्री निजानन्द सेवा समिति इंदौर, संजय शुक्ला सर्व ब्राह्मण महासंघ देवास अध्यक्ष, पत्रकार ललित शर्मा के आतिथ्य में हुए इस सम्मान समारोह की खासियत यह थी कि घनश्याम जोशी रंगवासा अध्यक्ष, प्रवीण उपाध्याय अध्यक्ष रतलाम महासभा,श्रीमती इंदु उपाध्याय महिला अध्यक्ष रतलाम, कमल किशोर कानूनगो अध्यक्ष महासभा कमलापुर,रमेश चन्द्र कानूनगो महासभा नेवरी,एवम कृष्णकांत दुबे महासभा सोनकच्छ तथा साथ ही महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, श्याम पेशकार, सतीश दुबे,डॉ किशोर दुबे एवं महासभा देवास अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवम् सभी अध्यक्ष एकसाथ मंचासीन हुए।
कार्यक्रम का संचालन एवम अतिथियों का परिचय जयंत शर्मा प्रधानमंत्री औदुम्बर महासभा देवास द्वारा किया गया।
सरस्वती वंदना श्रीमती वीणा कानूनगों द्वारा प्रस्तुत की गई।
सभी विशेष आमंत्रित अतिथियों का स्वागत ओम प्रकाश चौधरी अध्यक्ष एवम समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा किया गया। अंत में आभार गरिमा शर्मा ने माना। सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।