श्री औदुम्बर ब्राह्मण महासभा इंदौर द्वारा आयोजित अन्नकूट समारोह में समाज जनों को सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का संदेश दिया गया। महासभा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक योजनाओं आदर्श विवाह, रक्तदान, आयुष्मान कार्ड , चिकित्सा सहायता, शिक्षा सहायता ,निराश्रित पेंशन, सामाजिक सदस्यों के सुख दुख में सम्मिलित होने के संदेश दिए गए।
समाज अध्यक्ष आशुतोष शर्मा तथा श्रीमती वंदना शर्मा ने पंडित मयंक जोशी के आचार्यत्व में भगवान का पूजन किया इस अवसर पर छप्पन भोग का नैवेद्य लगाया गया बड़ी संख्या में समाज जनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
आयोजन में सांसद शंकर लालवानी विधायक गोलू शुक्ला पूर्व विधायक संजय शुक्ला, अखिल भारतीय औदुम्बर ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी, वरिष्ठ नागरिक मंच अध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी, प्रेस क्लब देवास के अध्यक्ष ललित शर्मा सहित देवास, सोनकच्छ, तिल्लौर, उज्जैन आदि स्थानों से समाज के अध्यक्ष एवं समाज जन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपस्थित हुए।
अतिथियों का स्वागत उमेश द्विवेदी ,सुनील चौधरी, मनीष पाठक, योगेश द्विवेदी,नागेश्वर द्विवेदी, तुषार जोशी, जितेश पाठक,अभिमन्यु जोशी आदि ने किया।