अप्रैल-मई माह के बिजली के बिलों को माफ कराएं -कांग्रेस
प्रदेश के सांसद विधायक मुख्यमंत्री से अप्रैल-मई माह के बिजली के बिलों को माफ कराएं एवं उचित मूल्य की दुकानों से खुला राशन वितरण कराएं। कांग्रेस
FACE LIVE NEWS
कोरोनावायरस के कारण सारे व्यापार-व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो चुके हैं लॉकडाउन को एक महीना होना को आया है लोगों के पास काम नहीं है तो पैसा भी नहीं है कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान राज्य शासन के द्वारा आम नागरिकों के हित में एक भी ऐसा फैसला नहीं किया गया जिससे उन्हें राहत मिल सके।
। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने प्रदेश के सांसद एवं विधायकों के साथ क्षेत्र के सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से अप्रैल और मई माह के बिजली के बिलों को माफ कराएं आज विद्युत मंडल लोगों के मोबाइल पर एस एम एस भेज कर लगातार बिजली के बिल भरने का दबाव बना रहा है।
। एक और महामारी और दूसरी ओर आर्थिक तंगी के बीच विद्युत मंडल आम नागरिकों को मानसिक त्रास दे रहा है। हमारा अनुरोध है कि सबसे पहले अप्रैल एवं मई माह के बिजली के बिलों को तत्काल माफ किया जाए । साथ ही सरकार के द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों के लिए निशुल्क अनाज की व्यवस्था की गई है इसमें हमारा अनुरोध है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसे लोगों को भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन दिलवाए जिनके राशन कार्ड नहीं है ।
जिन लोगों की ना तो शासकीय ना अशासकीय नौकरी है ना कोई व्यापार है जो दूसरे काम कर कर रोजाना कि आय से अपना घर परिवार चलाते हैं उन्हें शीघ्र उचित मूल्य की दुकानों से राशन दिया जाए