पांच मैरिज गार्डन को चिन्हित कर उन्हें सील करने की तैयारी
FACE LIVE NEWS
बुरहानपुर से रितेश बाविस्कर
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर – जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो इसके लिए जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए कोरोना गाइड लाईन तय की है लेकिन लोगों ने कोरोना और जिला प्रशासन की कोरोना गाइड लाईन को मजाक बना लिया है इस पर जीरो टोलरेंस का नियम लागू करते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी ओर एएसपी अभिषेक दिवान की अगुवाई में पुलिस और प्रशासन की टीम ने शादी समारोह चल रहे मैरिज गार्डन का औचक निरीक्षण किया जहां कोरोना गाईड लाईन की धज्जिया सेरआम उडते नजर आई 50 से अधिक लोग बिना मास्क बिना सामाजिक दूरी के पाए गए जिला प्रशासन ने ऐसे पांच मैरिज गार्डन को चिन्हित कर उन्हें सील करने की तैयारी कर ली है साथ ही शादी आयोजको व मैरिज गार्डन संचालकों के खिलाफ महामारी एक्ट आईपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की बात कही है जिला प्रशासन ने साफ किया यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी अब शादी समारोह में जिला प्रशासन का कैमरा निगरानी रखेगा।