CrimeFEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

अवैध मदिरा के खिलाफ कार्रवाई, बनाए 10 प्रकरण

जप्त की गई मदिरा व

लहान की कीमत53हजार


देवास।वृत्त कन्नौद क्षेत्र में हरिजन बस्ती, मालजीपुरा, कलवार , एवम किलोदा मै अलग अलग स्थानों पर की गई कार्यवाही, जिसमें 40 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवम 900 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया, महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नस्ट किया गया।
जप्त शुदा मदिरा एवम् लाहन का बाजार मूल्य 53000/ – रूपए है।
कलेक्टर देवास श्री ऋषभ गुप्ता के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवम् मंडल प्रभारी(सहायक जिला आबकारी अधिकारी) श्री दिलीप कनासे के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में आज दिनांक 20.12.2022 को व्रत कन्नौद क्षेत्र मेंअलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में कुल 10 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । कार्यवाही मैं 40लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 900 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया, जप्त शुदा मदिरा का बाजार मूल्य 53000/- रुपए है।,
आज की कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री दिलीप कनासे ,आबकारी उप निरीक्षक श्री विजय कुचेरिया,श्री उमेश स्वर्णकार, श्री दिनेश भार्गव,, आरक्षक ,राजेश जोशी, शंकर परते, अशोक सेन, अरविन्द जिनवाल, भगवत सिंह परते सम्मिलित थे, इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button