देवास । कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय के मार्गदर्शन में जिले में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी वृत्त बागली में कार्रवाई कर 08 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिए गए। कार्रवाई में 60 लीटर हाथभट्टी, 500 लीटर महुआ लाहन जप्त किया गया। महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 37 हजार रूपये है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव, आबकारी आरक्षक अशोक सेन, , सुश्री संगीता यादव, राजेश जोशी, अरविंद जिनवाल, संकरलाल पत्ते, भगवत सिंह पत्ते शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।