FEATUREDLatestNews
Trending

आंचलिक पत्रकार संघ भौरासा ब्लॉक ने किया पौधारोपण

संभागीय अध्यक्ष सौरभ सचान ने पत्रकारों को आंचलिक पत्रकार संघ में अधिक से अधिक पत्रकारों को जुड़ने का किया आवाहन

देवास/भौरासा। नगर में भंवरनाथ मंदिर मार्ग पर रविवार को आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा पौधारोपण किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पत्रकार प्रेमचंद अग्रवाल की पौत्री निया अग्रवाल के प्रथम जन्मदिवस के उपलक्ष्य में और पत्रकार शिवा अग्रवाल की माता जी स्व. श्रीमती सुषमा अग्रवाल, दादा स्व. श्री हेमराज जी अग्रवाल, चाचा स्व. श्री तेजनारायण अग्रवाल की स्मृति में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित शर्मा, प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह पवार, प्रदेश प्रवक्ता राजेश पाठक, संभागीय अध्यक्ष सौरभ सचान, सुरेश जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, विशेष रूप से शामिल हुए। यहां पर आम, बरगद, पीपल, बेल पत्र, नीम, जामुन आदि नस्ल के 11 पौधे लगाए गए।

भौरासा के पत्रकार प्रेमचंद सेठी अग्रवाल, शकील खान, नरेंद्र माली, अजहर खान, अंकित मालवीय, शिवा मित्तल, एडवोकेट अफताव आलम खान, थाना से वीरेंद्र सिंह, भगवती प्रसाद, राजेंद्र शर्मा, रवि वर्मा, भूपेंद्र नागर भोरासा से प्रमोद पालीवाल, योगेंद्र डोडिया, भीम माली, ओमप्रकाश कारपेंटर, सोम कुमार, बालकिशन गर्ग, प्रदीप ठाकुर आदि जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान संभागीय अध्यक्ष सौरभ सचान ने पत्रकारों को आंचलिक पत्रकार संघ में अधिक से अधिक जुड़ने का आवाहन किया और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और इसे नियमित रूप से करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने पौधों की देखभाल और उन्हें संरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम का संचालन ललित शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र सिंह पवार ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button