FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

आज के युग में परिवार के साथ सामुहिक रूप से रहना कठिन- सेंधव


देवास। आज के युग में परिवार के साथ सामुहिक रूप से एकजुट रहना एवं एक जगह बैठकर एक साथ भोजन करना काफी कठिन कार्य है। जो परिवार आज सामुहिक रूप से एकता के साथ रह रहा है वह एक घर मंदिर के समान है। यह प्रेरणादायी विचार सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा मक्सी रोड़ तुलजा विहार कालोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी परिसर में आयोजित परिवार मिलन समारोह में हजारों की संख्या में उपस्थित समाजजनों को मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी रायसिंह सेंधव ने संबोंधित करते हुए कहें। श्री सेंधव ने कहा कि देवास नगर में सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज के 500 से अधिक परिवार के हजारों लोग निवासरत है और वह सब अपने काम में व्यस्त है। परंतु समाज द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह में सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समाज की सामुहिक एकता को देखकर हम सब गौरवांवित है। इस अवसर पर समाज के ऐसे डाक्टर जिन्होंने कोरोनाकाल में नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दी। ऐसे 45 डॉक्टरों का साफा बांधकर एवं शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठजन एवं युवाओं ने बढ़े उत्साह के साथ सम्मेलन में भाग लेकर अपना परिचय दिया। इसी कार्यक्रम की कड़ी में एक अनुठी पहल की शुरूआत करते हुए नगर में निवासरत हजारों सामाजिक बंधुओं ने अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में नव युगल जोड़ों का भी सम्मान किया गया। अतिथियों ने प्रभु श्रीराम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर, साफा बांधकर एवं शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान समाजजनों ने किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि हुकमसिंह सायल, नगर अध्यक्ष ओंकार सिंह सेंधव, रायसिंह सेंधव आमला, कल्याणसिंह सेंधव अरनिया, विक्रमङ्क्षसह सोलंकी, सुरेन्द्रसिंह ठाकुर हरनिया, मानसिंह भाटी, यशवंतसिंह सोलंकी, कमलसिंह सेंधव, सुरेन्द्रसिंह ठाकुर, जितेन्द्रसिंह ठाकुर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, कमलेशसिंह ठाकुर, मनोहर सिंह, कृपालसिंह, जितेन्द्रसिंह सोलंकी के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर भानुप्रतापसिंह सेंधव, अजयसिंह सेंधव, हरिसिंह सेंधव, राहुल सिंह सेंधव, महेन्द्रपालसिंह सेंधव सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवाजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अजबसिंह ठाकुर एवं पंकजसिंह ठाकुर ने किया। अंत में आभार जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने माना। कार्यक्रम का समापन स्नेहभोज के साथ सम्पन्न हुआ।
समाजजनों ने मनाया विधायक राजे का जन्मदिन
सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह मे विधायक गायत्रीराजे पवार मुख्य रूप से उपस्थित हुई। जहां समाजजनों ने विधायक राजे का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर समाजजनों ने मातारानी की चुनरी ओढ़ाकर, पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल-श्रीफल भेंटकर विधायक गायत्रीराजे पवार का स्वागत व सम्मान किया। समारोह को संबोंधित करते हुए विधायक ने कहा कि सेंधव क्षत्रिय राजपूत हमेशा से ही राष्ट्र को अपना समर्पण देने वाला समाज रहा है और महाराज साहब के समय से ही सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज व हमारा बहुत ही पारिवारीक संबंध रहा है। मैंने कई परिवारों को नजदीकी से देखा है। राष्ट्र व समाज के विकास में सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज हमेशा तत्पर रहता है। समाज के लोगों को मेरी ओर से बहुत-बहुत साधुवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button