देवास। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। जिसके अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा वृत्त देवास ब, व्रत खातेगांव, व्रत बागली ब में कार्यवाही की गई।
उक्त तीनों वृतों द्वारा की गई कार्रवाई में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) अंतर्गत कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं । जिसमें देसी मदिरा प्लेन 30 पाव,145 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जप्त सामाग्री का मूल्य लगभग 01 लाख 76 हजार 950 रुपए है। जिले आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।