आबकारी विभाग ने 1 लाख 87 हजार 700 रुपए की मदिरा व महुआ लहान किया जब्त
वाहनों से परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध शराब भी पकड़ी
देवास 29 मई 2021/ जिले में देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे लोगों पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांगर ने बताया कि इसी कड़ी में आज कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आर पी दुबे एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी वृत-देवास ब में सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम 1915 की धारा 34(1) क के तहत 04 प्रकरण कायम किए उक्त प्रकरण में 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 3000 किलो महुआ लहान एवं 20 पाव देशी प्लेन मदिरा के जप्त किया। मदिरा व लहान का बाजार मूल्य 187700 रुपए है।
मौके पर लहान नष्ट किया गया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी पी सिंह, मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, आरक्षक नितिन सोनी एवं सैनिक केदारलाल, एस के शर्मा का विशेष योगदान रहा।
आबकारी देवास ने कार्यवाही करते हुए 02 मोटर साइकिल पर अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा
सहायकआबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांगर ने बताया कि शुक्रवार को कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आर पी दुबे एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी वृत-देवास ए, में मुखबिर सूचना पर भोपाल बायपास पर 02 मोटर साइकिल से परिवहन करते हुए 02 आरोपियों शंकर पिता गोवर्धन पंवार निवासी बामनखेड़ा देवास एवं विशाल पिता भीम सिंह नागर निवासी जेतपुरा देवास को पकड़ा।
जिनके कब्जे से 50 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं 30 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद की गई तथा वाहन दोनों मोटर साइकिल को जब्तकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम 1915 की धारा 34(1) क के तहत 02 प्रकरण उक्त प्रकरण में जब्त मदिरा का बाजार मूल्य 9050 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त देवास ए प्रेम यादव, डीपी सिंह, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, बालकृष्ण जायसवाल का विशेष योगदान रहा । इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।