FEATUREDGeneralHealthLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

आयुष मेगा शिविर में डेढ़ हजार रोगियों का उपचार

विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश

अग्रवाल एवं निगम

सभापति रवि जैन ने की

शिरकत


देवास। सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित आयुष मेगा शिविर में लगभग डेढ़ हजार रोगियों का उपचार किया गया। यहाँ योग, ऋतुचर्या, दिनचर्या, औषधीय पौधे, रसोई घर में आयुर्वेद, देवारण्य योजना, कुपोषण से बचाव, पंचकर्म, कोरोना रोधी काड़े आदि गतिविधियों के साथ आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा पद्धतियों से रोगियों की जांच परीक्षण, निदान तथा उपचार किया गया। रोगियों की आवश्यक औषधियां, पौधे तथा काढ़े का निशुल्क वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये हमारी जीवन शैली है तथा हमारे पूर्वज सदियों से आयुष का उपयोग करते रहे हैं। उन्होंने शिविर अन्य स्थानों पर भी आयोजित करने का आग्रह किया। नगर निगम सभापति रवि जैन ने शिविर को महत्वपूर्ण बताते हुए घोषणा की कि देवास शहर में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी औषधालय के एक से छत के नीचे स्थान उपलब्ध करवाने की व्यवस्था नगर निगम की ओर से शीघ्र की जाएगी। संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. ज्योति पांचाल ने आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर नगर निगम एमआईसी सदस्य धर्मेन्द्र सिह बैस, भरत चौधरी, मुस्तफा अहमद, जगदीश चौधरी, डॉ. मोहन वर्मा, डॉ. रईस कुरैशी, जितेन्द्र जायसवाल, हन्नान फारुखी तथा डॉ. ममता जुनवाल उपस्थित थे।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में औषधीय पौधे भेंट किए। उन्होंने बताया कि जिले में आयुष औषधालयों, हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के माध्यम से योग, पंचकर्म, आयुष ग्राम, देवारण्य आदि गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि वो आपके द्वार योजना के माध्यम से हम घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं। शिविर में निशुल्क शुगर तथा ब्लड प्रेशर की जाँच की गई। साथ ही औषधीय पौधों का वितरण किया गया। संचालन मनीष वैद्य तथा आकांक्षा कुशवाह ने किया। अतिथियों का स्वागत डॉ. सुनील उपाध्याय, डॉ. भूपेन्द्र गोलावरिया, आलोक जैन, डॉ. प्रीति बाला पाटीदार, डॉ. राहुल मंडलोई, डॉ. संजीव पाटीदार, कमल शर्मा आदि ने किया। आभार डॉ. आलोक जैन ने माना। शिविर में जिलेभर के आयुर्वेद होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा अधिकारियों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ का भी सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button