FEATUREDGeneralHealthLatestNewsOTHERSUncategorized

इंदौर में 8 माइक्रो कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित

7 दिन तक प्रवेश रहेगा सिमित, बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन को लेना पड़ा निर्णय

FACE LIVE NEWS

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ रहे हैं । प्रशासन ने इंदौर के 8 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है। जहां आगामी 7 दिनों तक प्रवेश सिमित रहेगा । माइक्रो कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किए गए इन 8 स्थानों में विजयनगर ,सुदामा नगर ,चंदन नगर ,खजराना ,नंदा नगर स्कीम नंबर 78, महालक्ष्मी नगर, सुखलिया शामिल है। क्षेत्र में बैरिकेट्स  लगा दिए गए हैं ,और आवाजाही सिमित की गई हैं । साथ ही प्रशासन ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है । ऐसा न करने पर वेतन कटेगा। कोरोना से बचाव के लिए अपील की गई है कि शहरवासी मास्क अवश्य लगाएं तथा 2 गज की दूरी का पालन करें।मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर जिले में लॉकडाउन और कंटेनमेंट एरिया घोषित किए जाने संबंधी समस्त अधिकार जिला कलेक्टर को दिए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर मनीष सिंह ने पिछले दिनों ही संकेत दे दिए थे कि यदि कोरोना संक्रमण की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही तो प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ेंगे । उक्त निर्णय इसी से जोड़कर देखा जा रहा हैं। यदि स्थिति में बदलाव नहीं हुआ तो प्रशासन को आगे भी और ऐसे ही कदम उठाना पड़ेंगे । प्रशासन के इस प्रयास के बावजूद शहर में कई नागरिक मास्क लगाने मैं लापरवाही बरत रहे हैं । वहीं 2 गज की दूरी का पालन थी नहीं कर रहे हैं । जबकि कोरोना संक्रमण से बचाव का यही सबसे उत्तम उपाय माना गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button