FEATUREDLatestNewsOTHERSUncategorized
एएसपी श्री सिंह का पदभार ग्रहण करने पर किया अभिनन्दन
FACE LIVE NEWS
मध्य प्रदेश के देवास में मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा पदभार ग्रहण करने पर नवागत एडिशनल एसपी मंजीतसिंह चावला का शॉल, श्रीफल,मां की चुन्नी,पगड़ी,व पुष्माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। श्री सिंह ने सम्मान अवसर पर कहा कि मां चामुंडी की नगरी देवास में मुझे सेवा का अवसर मिला है बड़ी खुशी की बात है। निष्पक्षता से कार्य कर नागरिकों की जो भी सुरक्षा, सेवा योगदान हो शत प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के रामेश्वर जलोदिया, अरस्तु मधुर, उम्मेदसिंह राठौड़, इंदरसिंह गोड़, हेमन्त जोशी, सुमेर कुमार प्रजापति, रामगोपाल प्रजापति, दिनेश सावलिया आदि उपस्थित थे।