देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए दी बड़ी राहत
15 दिन के अंदर महात्मा गांधी अस्पताल में तैयार होगा प्लांट
FACE LIVE NEWS
कोरोना संक्रमण के चलते देवास जिले में शासकीय और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए विधायक गायत्री राजे पवार ने एक बड़ी राहत दी है। विधायक ने अपनी निधि से ऑक्सीजन प्लांट हेतु 50 लाख रुपए की राशि जारी की है। विधायक निधि से 50 लाख की राशि स्वीकृति हेतु अनुशंसा पत्र कलेक्टर के नाम लिखा है ।
यह राशि महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित करने हेतु जारी की गई है। आगामी 15 दिनों में यह अक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किया जाएगा ,जिससे ऑक्सीजन की कमी दूर होगी और उपचार हेतु आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा ऑक्सीजन प्लांट हेतु यह राशि देने की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।