ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करने वाला आरोपी धराया
आरोपी से सामग्री व नकदी बरामद,पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
देवास कोतवाली थाना पुलिस ने इन दिनों कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है । पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने जहां एक और गत दिवस रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह को पकड़ा था, वही अब पुलिस की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर के फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है । पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सिलेंडर के फ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहा है , जो बाजार में तय कीमत से अधिक कीमत में बेच रहा है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी इरशाद पिता आबिद शेख निवासी विश्वास होटल के सामने को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में फ्लो मीटर, 10 रेगुलेटर व 7 हजार 600 रु नगदी जप्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवी 3 / 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
इस मामले में अभी कुछ और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना पुलिस ने गत दिवस इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले एक अस्पताल के दो कर्मचारी एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया था और अब पुलिस को यह दूसरी सफलता मिली है । पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से कालाबाजारी करने वालों में अब बेचैनी देखी जा रही है।