बड़ी संख्या में समाजजन ने विभिन्न व्यंजनों का उठाया लुत्फ
देवास।औदुम्बर ब्राह्मण महासभा द्वारा दस दिवसीय गणेशोत्सव के तहत आनंद मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। उल्लेखनीय है कि औदुम्बर महासभा भवन में कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन वर्षों से आनंद मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आनंद मेले का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने आनंद मेले में उत्साह से भाग लिया। सर्वप्रथम आरती हुई, तत्पश्चात आनंद मेला प्रारंभ हुआ। आनंद मेले में श्रीमती सोनिका भावेश कानूनगो, निधि उपाध्याय, स्रेहा जोशी, भावना चौधरी, रीना जोशी, अमृता जोशी, पूजा जोशी, योगिता चौधरी, अभिजीत चौधरी, वंदना जोशी, वर्षा दुबे ने विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए।
आनंद मेले में महाप्रसादी का वितरण राजेंद्र जोशी की ओर से किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री चौधरी, प्रधानमंत्री जयंत शर्मा सहित पूर्व अध्यक्ष श्याम पेशकार, सतीश दुबे, किशोर दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी श्रवण कानूनगो, राजेंद्र जोशी, ममता उपाध्याय, राधेश्याम जोशी, प्रकाश दुबे व समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी व समाजजनों ने उपस्थित होकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया व कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन जगदीश कानूनगो ने किया व आभार गरिमा शर्मा ने माना।