देवास। भारत सरकार के केबिनेट मंत्री थावरचंद गेहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाये जाने पर मालवीय समाज जिला देवास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए गेहलोत को बधाई दी।
पेंशनर संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं मालवीय समाज के जिलाध्यक्ष मांगीलाल मालवीय के निवास पर एक बैठक मे मालवीय समाज की गतिविधियों पर विचार विमर्श कर सोनकच्छ स्थित समाज की धर्मशाला निर्माण में गेहलोत के योगदान का स्मरण कर उनका आभार व्यक्त किया गया।
साथ ही एम.एल.मालवीय देवडा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर देवास मध्य क्षेत्रीय मालवीय समाज के जिलाध्यक्ष पूरणसिंह सोलंकी, जनपद पंचायत सोनकच्छ के सदस्य एवं सोनकच्छ तहसील अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया, जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल लाईनमेन, राधेश्याम मालवीय, अमरसिंह मालवीय, गंगाराम परमार, बलदेवसिंह मालवीय आदि उपस्थित थे।
उपस्थितजनो ंने कोरोना महामारी में दिवंगत रमेशचंद्र मालवीय, भवानीलाल मालवीय, मनोहरलाल सिंदल, भंवरलाल मालवीय, पूरणलाल मालवीय लाईनमेन, महेश मालवीय, शंकरलाल बिरगोदिया, सुनील परमार सहित समस्त दिवंगतो को श्रद्धांजलि अर्पित की।