देवास 28 मई 2021/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी कार्यालय देवास का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ.एमपी शर्मा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए जिला अस्पताल को और अच्छा बनाया जा रहा है। इसमें ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। साथ ही कोविड-19 की थर्ड वेव के चलते आईसीयू के बडे भी बढ़ाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की मेहनत एवं जिलेवासियों के सहयोग से जिले में अब कोविड-19 के पेशेंट में कमी आ रही है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।