FEATUREDGeneralHealthLatestNewsOTHERSUncategorized

कल 48 तो आज 52 नए कोरोना पॉजिटिव

जिले में तेजी से फेल रहा संक्रमण ,कलेक्टर ने की सतर्कता बरतने की अपील

FACE LIVE NEWS

मध्य प्रदेश के देवास जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हे स्वस्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जंहा कोरोना संक्रमित नए मरीज़ों की संख्या कल 11 अप्रैल को 48 थी वही आज 12 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक नए मरीज़ो की संख्या 52 हो गयी है कोरोना मरीज़ो की बढ़ती संख्या कोप देखते श्री शुक्ल ने जिला वासियो से सतर्कता बरतने की अपील की है

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने जिले के 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु लगाई जाने वाली वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए कहा है कि, कोविड-19 के संक्रमण के बढते हुए प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाए तथा अपने पास पड़ोस, मोहल्ले के लोगों एवं  अन्य चिर-परिचित लोगों को भी वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें।

आज प्राप्त आंकड़ों की सम्पूर्ण जानकारी

1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 118528
2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 811
3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 794
4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 52
5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 742
6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 2
7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 125302
8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 124573
9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3706
10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 119933
11 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 14
12 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 3397
13 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 278
14 -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या- 0
15 -आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या- 219
16 -आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त /रिपोर्ट आना शेष संख्या’- 729
17 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 31
18 -जिले में आज का कोविड-19 पाॅजिटीविटी रेट (प्रतिशत मे)- 6.55
19 -जिले में अब तक का कोविड-19 पाॅजिटीविटी रेट (प्रतिशत मे)- 2.97
20 -जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट (प्रतिशत मे)- 91.66
21 -जिले में अब तक की कोविड-19 मोर्टीलिटी रेट (मृत्युदर) (प्रतिशत मे)- 0.84
◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) व्यक्ति की मृत्यू जानकारीः-
1 पताः-रेवाबाग ,देवास ,पुरूष उम्र 60 वर्ष मृत्यु जिला चिकित्सालय,देवास
2 पताः-आलमबाग मेंढकी रोड ,देवास ,महिला उम्र 60 वर्ष मृत्यु जिला चिकित्सालय,देवास
◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः-
1 पताः-वार्ड.14 कन्नौद देवास ,पुरूष 40 वर्ष
2 पताः-रोलुपिपल्या सोनकच्छ,देवास ,पुरूष 40 वर्ष
3 पताः-दोलतपूर सोनकच्छ ,देवास ,महिला 48 वर्ष
4 पताः-सोनकच्छ,देवास ,पुरूष 49 वर्ष
5 पताः-प्रगति नगर सोनकच्छ,देवास ,पुरूष 45 वर्ष
6 पताः-सोनकच्छ,देवास ,पुरूष 70 वर्ष
7 पताः-वार्ड.14 बागली देवास ,महिला 65 वर्ष
8 पताः-वार्ड.8 बागली देवास ,पूरूष 50 वर्ष
9 पताः-चामुडा पैलेस राधागंज ,देवास ,पुरूष 41 वर्ष
10 पताः-विश्राम नगर देवास ,महिला 55 वर्ष
11 पताः-मुखर्जी नगर ,देवास ,पुरूष 50 वर्ष
12 पताः-विकास नगर देवास ,महिला 50 वर्ष
13 पताः-प्रताप नगर ,देवास ,पुरूष 40 वर्ष
14 पताः-देवास ग्रीन ,महिला 45 वर्ष
15 पताः-अचलुखेडी देवास ,पुरूष 65 वर्ष
16 पताः-मुखर्जी नगर ,देवास ,महिला 60 वर्ष
17 पताः-गीता श्री ,देवास ,महिला 46 वर्ष
18 पताः-निमाड नगर देवास ,पुरूष 58 वर्ष
19 पताः-विश्राम नगर देवास ,पुरूष 65 वर्ष
20 पताः-आनंदऋषि नगर देवास ,पुरूष 46 वर्ष
21 पताः-भगवती विहार,देवास ,पुरूष 63 वर्ष
22 पताः-आनंद पेलेस देवास ,महिला 25 वर्ष
23 पताः-राधागंज ,देवास ,पुरूष 37 वर्ष
24 पताः-एमजी कैम्पस,देवास ,पुरूष 57 वर्ष
25 पताः-टिगरिया देवास ,महिला 46 वर्ष
26 पताः-मिश्रीलाल नगर देवास ,महिला 54 वर्ष
27 पताः-मिश्रीलाल नगर देवास ,पुरूष 29 वर्ष
28 पताः-ग्राम बिसुखेडी टोंकखुर्द,देवास ,पुरूष 35 वर्ष
29 पताः-ग्राम गुराडिया भील बरोठा,देवास ,पुरूष 34 वर्ष
30 पताः-राजोदा बरोठा,देवास ,पुरूष 34 वर्ष
31 पताः-चैबाराधीरा ,देवास ,पुरूष 45 वर्ष
32 पताः-बागली वार्ड 03 ,देवास ,महिला 80 वर्ष
33 पताः-बागली वार्ड 03 ,देवास ,पुरूष 60 वर्ष
34 पताः-सुतार बाखल ,देवास ,महिला 70 वर्ष
35 पताः-उमाकांत कालोनी ,देवास ,महिला 57 वर्ष
36 पताः-सोनकच्छ ,देवास ,महिला 40 वर्ष
37 पताः-सिविल लाईन,देवास ,पुरूष 70 वर्ष
38 पताः-नयापुरा बागली ,देवास ,पुरूष 50 वर्ष
39 पताः-बागली वार्ड 03 ,देवास ,पुरूष 53 वर्ष
40 पताः-सीएचसी खातेगावं ,देवास ,पुरूष 28 वर्ष
41 पताः-खातेगांव वार्ड 03 ,देवास ,पुरूष 35 वर्ष
42 पताः-मैनाश्री कालोनी ,देवास ,महिला 40 वर्ष
43 पताः-मैनाश्री पार्क कालोनी ,देवास ,पुरूष 51 वर्ष
44 पताः-मुखर्जी नगर ,देवास ,पुरूष 41 वर्ष
45 पताः-जवाहर नगर ,देवास ,महिला 42 वर्ष
46 पताः-राम नगर ,देवास ,महिला 59 वर्ष
47 पताः-विक्रम नगर ,देवास ,पुरूष 18 वर्ष
48 पताः-अग्रवाल नगर ,देवास ,पुरूष 39 वर्ष
49 पताः-मिश्रीलाल नगर ,देवास ,महिला 61 वर्ष
50 पताः-त्रिलाक नगर इटावा,देवास ,पुरूष 29 वर्ष
51 पताः-आनंदऋषि नगर ,देवास ,पुरूष 60 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button