प्रियंका गांधी ने शेयर किया वीडियो
जिस कार में ईवीएम मिली वह बीजेपी प्रत्याशी की होने का दावा
असम में हो रहे चुनाव को लेकर आज उस समय ईवीएम को लेकर बवाल मच गया जब एक कार में ईवीएम मिलने का वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो को कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी ने भी शेयर किया । यह कार बीजेपी प्रत्याशी की होने का दावा किया है । साथ ही चुनाव आयोग को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। उधर इस मामले मैं चुनाव आयोग द्वारा संज्ञान लेते हुए चार अधिकारियों को सस्पेंड करने व उक्त पोलिंग बूथ पर दोबारा वोटिंग कराने के निर्देश जारी करने की बात सामने आ रही हैं। बताया जाता है कि चुनाव आयोग ने पोलिंग अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।बताया जाता है कि यह एटीएम जहां अब दोबारा मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही इस मामले को लेकर जो स्पष्टीकरण सामने आए हैं उसमें कहा गया है कि चुनाव अधिकारियों का वाहन खराब हो गया था ऐसे में उन्होंने एक बोलेरो वाहन में लिफ्ट ली बाद में पता चला कि यह वाहन चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी का है । इस पूरे मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई हैं और चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है । उधर विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं इस मामले को जोर-शोर से उठाया जा रहा हैं । कुल मिलाकर चुनाव के बीच ही ईवीएम को लेकर बवाल शुरू हो गया है।