FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERS

कालोनी की विभिन्न समस्याओं को लेकर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन


देवास। शहर बायपास स्थित देवीकुलम कालोनी में स्ट्रीट लाईट पूरी तरह बंद पड़ी है तथा जगह जगह वाॅयर खुले हुए है जिसके कारण बार-बार लाईट फाल्ट की समस्या होती है तथा भविष्य में बड़ा हादसा भी हो सकता है क्योंकि आसपास कालोनी में बच्चे गार्डन में रहते है तथा कालोनी की ड्रेनेज लाइन भी चैक हो गई जिसके कारण चेम्बरों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है जिसके कारण रहवासियों में बिमारियां फैलने का भय बना हुआ है वहीं कालोनी में बरसात के दिनों में जल भराव भी होता है एवं कालोनी में साफ सफाई कार्य में भी लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण कालोनी में गंदगी पसर रही है इन समस्याओं के निराकरण को लेकर बुधवार को निगम आयुक्त को देवीकुलम सामाजिक विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनशकुमार धाकड़ के नेतृत्व में रहवासियों ने एक ज्ञापन सौंपकर उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है। इस अवसर पर सोहनलाल पाटीदार उपाध्यक्ष, राकेशकुमार सचिव, राजीवसिंह भदौरिया, महेश कारपेन्टर, लालचंद विष्वकर्मा, महेन्द्र रावत, बृजेश पाटीदार, अनिल गौर, आषीश चैहान उपस्थित रहें। उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी राजपालसिंह चैहान ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button