FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSSportsUncategorized
Trending

किसान और जवान की तरह मैदान में खिलाड़ी करता है मेहनत-श्री सोलंकी

अभूतपूर्व स्वागत के साथ

निकला मार्च पास्ट

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के

साथ हुआ फाइनल मैचों का

शुभारंभ



देवास। देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद युवा खेल महोत्सव के फाइनल मैचों का शुभारंभ रविवार को श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क से हुआ। 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस से शुरू हुए खेल महोत्सव में पूरी लोकसभा में विधानसभा वार 8 खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विधानसभाओं की विजेता टीमें रविवार को फाइनल मैच खेलने के लिए देवास पहुंची। देवास में सभी टीमों के फाइनल मुकाबले रविवार को आयोजित किए गए। फाइनल विजेता टीमों को आज सोमवार को पुरूस्कृत किया जाएगा।

खिलाडिय़ों ने निकाला मार्च पास्ट, जगह-जगह हुआ स्वागत

विधानभा की विजेता टीमे 21 जनवरी को शाम देवास पहुंच चुकी थी। रविवार को सुबह सभी टीमों के खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट जवाहर चौक से निकाला गया, जो शहर प्रमुख मार्गो से होते हुए सयाजीद्वार पहुंचा। मार्च पास्ट का शुभारंभ राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने भगवा झंडी दिखाकर किया। इस दौरान खिलाडिय़ों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। रास्ते भर कई सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं द्वारा मंच लगाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत करते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया गया।
मार्च पास्ट पश्चात विधिवत खेलों का शुभारंभ श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क में दीप प्रज्जवलन व सांस्कृति आयोजनों के साथ हुआ। स्वागत भाषण सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने दिया। कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि आज मैं विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आए सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामना देता हूँ। आप सब युवा है और देश का भविष्य है। मेरा ऐसा मानना है की जितनी मेहनत खेत में किसान, सीमा पर जवान, उतनी ही मेहनत मैदान में खिलाड़ी करता है। इस देश को सम्पूर्ण बनाने के लिए जितनी जरूरत सीमा पर डटे सैनिक की, खेत में खड़े किसान की है। उतनी ही जरूरत मैदान पर उतरे खिलाड़ी की है। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सभी सांसदो को निर्देश दिए कि आप सब अपनी-अपनी लोकसभा क्षेत्र में जाकर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किजिए। मैं बधाई देता हूँ सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी को उन्होंने इस आयोजन को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी से शुभारंभ कर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को समापन करने का निर्णय लिया। लगातार इन 12 दिनों से हजारों की संख्या में बालक और बालिकाओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया जो अपने आप में अद्भुत है। कार्यक्रम को मोरिया ग्रुप के पवन सिंघानिया, प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौधरी, देवास भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सीहोर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, आगर भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामणि राठौर, शाजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक ने भी संबोंधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, जम्मू कश्मीर से पधारे संदीप जी मावा, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व खादी ग्रामोद्योग निगम अध्यक्ष सुरेश आर्य, भाजपा युवा मोर्चा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अमरदीप मौर्य, भाजपा जिला महामंत्री पोपेन्द्र सिंह बग्गा, मनीष सोलंकी, शरद पाचुनकर, शशिकांत यादव, बहादुर मुकाती, सुदेश सांगते, शेखर कौशल, शंभु अग्रवाल, महेश चौहान, दुर्गेश सिंह खिंची, नीरजसिंह चौहान, खेल महोत्सव विधानसभा प्रभारी रामचरण पटेल, विजय पटोदी, दिनेश शुक्ला, पंकज वर्मा, हेमंत निगम काकू, विष्णु वर्मा सर, नीतेश रघुवंशी, संजय कटारिया, रितेश उपाध्याय, विशाल जैन, शुभम पंवार, शुभम चौहान, भोजराज सिंह ठाकुर, पार्षद संजय दायमा, अजय तोमर, रितु सवनेर, गोपाल खत्री, विकास जाट, प्रिसंपाल टोंगिया, धीरज ठाकुर, नीतिन कश्यप, शाजापु युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर, शुभम जाधव, राहुल गोस्वामी, खिलेश शिंदे, नीरज सोनी, दिलीप बारोड़, कमल सेठी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं आमजन उपस्थित थे। संचालन भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव ने किया एवं आभार खेल महोत्सव के लोकसभा प्रभारी हरिसिंह धनगर ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button