FACE LIVE NEWS
देवास। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को पत्र लिखकर समस्त मीडियाकर्मियों को कोरोना-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल करने की मांग की है। श्री राजानी ने पत्र के माध्यम से कहा कि म प्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 1 मई को आपको पत्र लिखकर निवेदन किया था कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के समस्त साथियों को कोरोना 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल किया जाए। इस पत्र के उपरांत आपने पत्रकारों को विभाजित करते हुए केवल अधिमान्य पत्रकारों को ही इस योजना में शामिल करने के आदेश जारी किए है।
यह सरासर अन्याय है आप मंत्रालय में बैठकर इस तरह के बेतुके निर्णय ले रहे हैं। आप एक बार किसी भी जिले का दौरा करके देखे तो आपको पता चलेगा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथी किस तरह योद्धा की तरह काम कर शासन प्रशासन एवं आमजन का सहयोग कर रहे हैं। मैं आपको निमंत्रण देता हूं कि आप स्वयं आए ओर देखे कि देवास के समस्त पत्रकार साथी किस मुस्तैदी के साथ अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों एंव आमजनों की सेवा में लगे है।
चाहे वो बेड की आवश्यकता हो या हास्पिटल में एडमिशन से लेकर आक्सीजन एवं अन्य दवाईया हो या भोजन उपलब्ध कराना हो वे अपने स्तर पर अथक प्रयास कर रहे है। ऐसी महामारी के समय पत्रकार साथी कोरोना योद्धा रूप में कार्य कर रहे हैं। हम देख रहे हैं हमारे आसपास के जिलों के कितने ही पत्रकार साथी कोरोना की वजह से हमें छोडकर जा चुके हैं। श्री राजानी ने मांग की है कि समस्त मीडियाकर्मियों को कोरोना 19 यौद्धा कल्याण योजना में शामिल करें जिससे वे और अधिक मनोबल के साथ आमजन की सेवा कर पाएं ।