FACE LIVE NEWS
देवास कॉंग्रेस के नेता मनोज राजानी ने कोरोना मरीजो के ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय मे बैड की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन को रू एक लाख पांच हजार रू का चैक सौपा। आज देवास एसडीएम को 10 बेड की व्यवस्था के लिये राजानी द्वारा उनकी फ़र्म गंगा डेवकॉन के डायरेक्टर उद्योगपति श्री पवेल राजानी ने देवास SDM को चैक सौपा एवं यह भी कहा कि जिला प्रशासन को फेब्रिकेशन संबंधी कोई भी कार्य हो जिला प्रशासन को गंगा इंडस्ट्रीज परिसर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।