FACE LIVE NEWS
मां चामुंडा सेवा समिति ने लॉकडाउन के दौरान चाय नाश्ते की सेवा देने का लिया निर्णय
मध्य प्रदेश के देवास में मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा कोरोना संकटकाल से ही जरूरतमन्दों, असहायों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। समिति के संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया इस वर्ष फिर लाकडाउन की स्थिति बनने के कारण समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि जो भी जरूरतमंद हो, कोरोना ड्यूटी में तैनात कोरोना योद्धाओं को चाय नाश्ता समिति की और से उपलब्ध करवाई जाय।
इसी अंतर्गत शनिवार को ड्यूटी पर चौराहे चौराहे पर तैनात कोरोना योद्धाओं को व जरूरतमन्दों, असहायों को नाश्ता के लिए आलूबड़े, व चाय वितरित की गई। सेवा का यह कारवां निरन्तर जारी रहेगा।समिति की पूरी टीम व समाजसेवी अपनी जान की परवाह किये बिना इस पुनीत कार्य मे सहभागी बन रहे है। सबके सहयोग से ही इस महासंकटकाल से निपटा जा सकता है। इस अवसर पर अरस्तु मधुर, राजेश माधवानी,सोहनलाल पटेल, रामगोपाल प्रजापति, सुमेर प्रजापति, दिनेश सावलिया उम्मेदसिंह राठौड़, इंदरसिंह गोड़,, का सराहनीय योगदान रहा। संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया।