FEATUREDGeneralHealthLatestNATIONALNewsOTHERSTechnologyUncategorized

कोरोना वालेटिंयर बनने के लिए अपना नाम रजिस्टर कराएं

FACE LIVE NEWS

वालेटिंयर बनने के लिए अपना नाम http://mapit.gov.in/covid-19  पोर्टल अथवा सी.एम. हेल्पलाईन नंबर 181 पर कॉल कर दर्ज कराएं

देवास, 09 अप्रैल 2021/ जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद ने बताया कि कोविड-19 महामारी की लहर से भयावह स्थिति निर्मित हो रही है जिसको रोकना जन भागीदारी के बिना संभव नहीं है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहा द्वारा यह आव्हान किया गया है कि समाज के लोग शासन के साथ मिलकर इस महामारी को रोकने के लिए स्वयंसेवी के रूप में जो भी अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं।

वे अपना नाम http://mapit.gov.in/covid-19  पोर्टल अथवा सी.एम. हेल्पलाईन नंबर 181 पर कॉल कर पर अपने नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह भी बता सकते हैं कि कौन से स्थान पर और किस प्रकार की सेवाएं देना चाहते हैं।इस हेतु उनसे एक वालेंटियर या शासन का प्रतिनिधि संपर्क कर यह सूचित करेगा कि उनकी सेवाएं किस प्रकार ली जावेगी और उसके लिए क्या करना है। जन अभियान परिषद को इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने बताया कि नगर के समस्त स्वयंसेवी संगठनध/अध्यात्मिक संगठन/व्यापारिक संगठन/धार्मिक संगठन/ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मेंटर्स, सीएमसीएलडीपी छात्र/ एन.सी.सी./एन.एस.एस. एवं अन्य समस्त संगठनों की अहम भूमिका है। उन्होंने सभी से अनुरोध है कि इस दौर में अपनी सेवाओं के लिए आप इस पोर्टल पर अपना रेजिस्ट्रेशन करवाएं और अन्य स्वयं सेवी संगठनों से भी आव्हान करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button