मेंटनेंस कार्य के चलते शहर
मे 30 मिनट ही होगा पानी
का वितरण
देवास । क्षिप्रा बैरेज के वायर रोप बदलने को लेकर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के द्वारा आयुक्त रजनीश कसेरा, एसोसिएशन आफ इन्डस्ट्रीज के साथ इन्डस्ट्रीज सभा कक्ष में क्षिप्रा बैराज की वायर रोप बदलने को लेकर बैठक आहूत की गई थी। उल्लेखनीय है कि क्षिप्रा बैरेज के वायर रोप जिसका कि मरम्मत संधारण कार्य होना है। जिसमें 12 गेट के रोप का कार्य सावधानी पूर्वक कर बदलने का कार्य किये जाने पर कलेक्टर द्वारा चर्चा की गई थी। जिस पर सावधानीपूर्वक 3 से 4 दिवस मे वायर रोप को बदलने का कार्य ठेकेदार लाईट ग्रुप जबलपुर म.प्र. की टीम से कार्य सम्पादित करने हेतु सहमति दी गई थी। ठेकेदार लाईट ग्रुप जबलपुर म.प्र. की टीम द्वारा क्षिप्रा बेराज के 12 वायर रोप बदलने का कार्य कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार दी गई समय सीमा में कार्य आरंभ कर 6 गेटो का वायर रोप बदलने का कार्य लगभग 80 प्रतिशत कम्पलिट किया जा चुका है। किये जा रहे मेंनटेनेंस कार्यो का औचक निरीक्षण कलेक्टर ऋषव गुप्ता के द्वारा आयुक्त रजनीश कसेरा के साथ क्षिप्रा स्थित बेराज पर किया गया। कलेक्टर द्वारा चल रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी भी ली तथा गेट मे डाले नयें वायर रोप को अप एवं डाउन की स्थिती मे चलवाकर भी देखा। कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदार को सावधानी पूर्वक कार्य 3 दिवस में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। आयुक्त ने सहायक यंत्री जगदीश वर्मा एवं उपयंत्री दिनेश चौहान को कार्य की तीनो समय की मानिटरिंग करने के साथ रिपोर्ट भी दिये जाने हेतु कहा। इसी कडी मे सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती ने बताया की क्षिप्रा बेराज पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य के चलते डेम मे पानी का लेबल अत्यधिक कम होने से इंटेकवेल मे पानी कम मात्रा मे आ रहा है। जिससे 15 एवं 22 एमएलडी के पम्प एक साथ चलाने मे समस्या आ रही है। जिससे देवास शहर मे मिलने वाला पानी कम मात्रा मे आने से पानी वितरण के समय मे परिवर्तन भी किया जावेगा तथा टंकियो मे पानी की उपलब्धता अनुसार 45 मिनट के स्थान पर 30 मिनट शहर मे पानी का वितरण किया जावेगा। समय सीमा मे बेराज के कार्य पूर्ण होने पर पुन: निर्धारित समय पानी का वितरण किया जावेगा।