देवास । खनिज विभाग के जांच दल द्वारा देवास जिले में ओवरलोडिंग करते हुए 12 डंपर जप्त किए गए इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी देवास आरिफ खान ने बताया कि शासन द्वारा मध्यप्रदेश के रेत के प्रमुख जिलों में अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच हेतु पाँच दल गठित किए गए हैं।
देवास में विशेष जांच दल के प्रमुख उपसंचालक भोपाल जितेंद्र सोलंकी, जिला खनिज अधिकारी देवास आरिफ खान, महाप्रबंधक मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम भोपाल , खनिज अधिकारी झाबुआ श्री कन्हेरिया, खनिज निरीक्षक रायसेन राजीव कदम, खनिज निरीक्षक विदिशा पंकज वानखेड़े, खनिज निरीक्षक देवास राजकुमार वराठे, खनिज निरीक्षक देवास रमेश सोलंकी द्वारा जिले में स्थित विभिन्न रेत खदानों, रेत के भंडारण एवं वाहनों की जांच की गई। कार्यवाही में अभी तक रेत का ओवरलोडिंग करते हुए 12 डंपर जप्त किए गए एवं एक ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी का जप्त किया गया।
यह सभी वाहन डबल चौकी से चापड़ा एवं नेमावर के बीच जांच के दौरान जप्त किए गए हैं। जिले के रेत ठेकेदार परम एजेंसी के चार स्टॉकों की जांच की गई जिसमें अभी तक एक स्टॉक में दर्शित मात्रा से कुछ मात्रा अधिक पाई गई।