
देवास। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेश कमेटी के आह्वान पर देवास जिला कांग्रेस के मार्गदर्शन में निकाली जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा खातेगांव विधानसभा के ग्राम रंथा गोलपुरा दूदवास मैं निकाली गई, जिसमें प्रदेश की शिवराज सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं को ग्रामीणों को बताया । सर्वप्रथम यात्रा ग्राम रंथा पहुंची जहां ग्रामीणों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ग्राम भ्रमण के पश्चात एक सभा भी संपन्न हुई इसी प्रकार ग्राम गोलपुरा एवं दूदवास में भी ग्रामीणों द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया एवं सभा संपन्न कराई गई जिसको जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बंडा वाला पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर ओम पटेल मनोज होलानी बंटू गुर्जर मनीष चौधरी यात्रा प्रभारी सुनील यादव राजवीर कुड़िया राजेश बिश्नोई ने संबोधित किया इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहराम धनवारे मुकेश पटेल हथनोरी विनोद चावड़ा चिमना बता शिवप्रसाद नागौरी दीपक योगी हरिप्रसाद हरियालै अकबर मैकेनिक रामपाल बेड़ा जावेद मोटू इमरान पटेल विनोद मालवीय गंगा प्रसाद जी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गुर्जर ने किया एवं आभार राजेश बिश्नोई दीपक योगी ने माना।