देवास। बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है। यह बात अलग है कि अभी कुछ चीजों के दाम कम कर दिए गए हैं क्योंकि चुनाव है। करोड़ों रोजगार देने का वादा किया था, केंद्र में उनकी सरकार है तो फिर क्यों नहीं दिए। जबकि कांग्रेस जो घोषणाएं करती है उसका आधार है, भाजपा की घोषणाएं वोट पाने का तरीका है। मैं यहां पर वोट मांगने नहीं आई हूं बल्कि सबको जागरूक करने आई हूं। आप जागरूक बनिए। हमारी घोषणा है पुरानी पेंशन लागू करने की जो समीप के प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लागू है। हमारी घोषणा है 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ इसका भी आधार है, यह कांग्रेस की सरकार पहले कर चुकी है। कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया है छत्तीसगढ़ व राजस्थान में हम कर चुके हैं और मध्य प्रदेश में भी जब सरकार बनी थी तो शुरुआत कर दी गई थी। हम फिर घोषणा कर रहे हैं कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे। जरा सोचिए 18 साल से भाजपा की सरकार है तो अब लाडली योजना दो महीने पहले ही क्यों शुरू की गई। आप समझिए कहीं ना कहीं गड़बड़ है यह सिर्फ आपका वोट पाने का तरीका है। हम घोषणा करते हैं कि हम1500 रु माहीना खाते में जमा करेंगे। उक्त बात खातेगांव में कांग्रेस प्रत्याशि दीपक जोशी एवं हाटपिपलिया प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल, देवास प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में आयोजित सभा में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने कही। उन्होंने कहा कि आज गरीब से गरीब माता-पिता भी अपने बच्चों को पढ़ाते हैं सभी पढ़े लिखे हैं और परीक्षाएं भी देते हैं लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिलता। यहां तो नियुक्तियों में भी घोटाले हो रहे हैं प्रियंका गांधी ने कहा कि जितने घोटाले मध्य प्रदेश में हो रहे हैं उतने तो देश के किसी अन्य प्रदेश में भी नहीं हो रहे हैं। उन्होंने किसानों के लिए कहा कि हम गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रु तथा धान का समर्थन मूल्य 2400 रु देने की घोषणा कर रहे हैं इसका भी हमारे पास आधार है । समीप के प्रदेश छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और यहां हम यह समर्थन मूल्य किसानों को दे रहे हैं। पुरानी पेंशन को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ व राजस्थान में पुरानी पेंशन लागू कर दी गई है। हम मध्य प्रदेश में भी पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा कर रहे हैं और इन घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। आमसभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंचासिन हुए। सभा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा आमजन उपस्थित हुए।