देवास। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 173 का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को आनंद पैलेस गार्डन दीपगाव में आयोजित किया गया जिसमें खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के 287 बूथो के बूथ प्रबंधन के साथ सीधी बातचीत की गई और उन्हें 2023 और 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से ही अपने बूथो को मजबूत करने के लिए गुरु मंत्र दिए गए। बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिला ग्रामीण देवास अध्यक्ष रोहित बंडावाला ने इस आयोजन की अगुवाई की जिसमे राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव व म.प्र.कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी सीपी मित्तल पूर्व केबीनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज रजानी व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक पटेल (कप्तान) व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीलाबाई अटेरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस संगठन से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम को पूर्व विधायक कैलाश कुंडल पीसीसी सदस्य लक्ष्मीनारायण बंडा वाला पूर्व जनपद अध्यक्ष कन्नौद डॉक्टर ओम पटेल मनोज होलानी गौतम बंटू गुर्जर अजय गुर्जर अजय अड़ींग रमजान भाई श्रीनिवास तिवारी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता राजेंश विश्नोई द्वारा किया# गया जबकि आभार रोहित बंडावाला अध्यक्ष प्रबंधन प्रकोष्ठ जिला ग्रामीण देवास ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजवीर कुड़िया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मेराम धनवारे खातेगांव ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिलोदा नारायण पटेल सुनील यादव जनपद उपाध्यक्ष मनीष पटेल लक्ष्मी नारायण बाता विनोद चावड़ा कचरू पटेल रामअवतार पटेल मांगीलाल सोनेर नरेंद्र राजावत दीपक मीणा अंकित कलम मुकेश पटेल इंद्रपाल जाजड़ा देवराज परमार विष्णु शर्मा विजेंद्र पटेल वीरेंद्र गुर्जर राकेश टाटा राजेश भलावी मुकेश राजोरिया लाला पटेल सतवास मुकेश पटेल हथ नोरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
Related Articles
Check Also
Close
-
सतपुड़ा एकेडमी में उत्साह से मनाया बाल दिवस15 November 2024