खाली सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरवाने की व्यवस्था करें – राजानी
राजानी ने लिखा भाजपा अध्यक्ष खंडेलवाल को पत्र
FACE LIVE NEWS
देवास । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल को पत्र लिखकर उन्हें साधुवाद दिया है कि आपके किसी भी चुने हुए जनप्रतिनिधि ने यह आवाज नहीं उठाई लेकिन आपने आपकी सरकार होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजवर्गीय एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चैधरी को पत्र लिखकर यह अवगत कराया है कि देवास में कोरोनावायरस जैसी बीमारी से मुकाबला करने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है ।
राजानी ने लिखा है कि आपके पत्र लिखने के बावजूद आज तक स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए कोई कारगर कदम सरकार और जिला प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया है। ना तो आज बेेड की व्यवस्था है, ना रेमेडेसीवर इंजेक्शन की व्यवस्था है ना ऑक्सीजन की ना ही दूसरी दवाइयों की पूरा प्रशासनिक सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है ।
ऑक्सीजन के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल रही है इंदौर एवं पीथमपुर के प्लांटों से ऑक्सीजन मिल रही थी लेकिन इंदौर कलेक्टर ने उन्हें मना कर दिया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को ऑक्सीजन मत देना इस कारण से देवास से जो लोग ऑक्सीजन लेने पीथमपुर जा रहे हैं वे निराश होकर वापस लौट रहे हैं।
इस पत्र के माध्यम से मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपनी सरकार से व्यवस्था करा दे जिससे लोग खाली सिलेंडर लाकर उसमें ऑक्सीजन ले जाएं और अपने मरीजों को ऑक्सीजन लगा सके आप चाहे तो यह व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से भी कर दे इसमें भी हमें कोई एतराज नहीं है।
श्री राजानी ने कहा कि यदि हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार होती यह व्यवस्था आसानी से करवा देते। इस संदर्भ में अगर आप कारगर तरीके से अपनी बात रखेंगे और सरकार से आप यह व्यवस्था कराने में कामयाब हो गए तो निश्चित रूप से हम देवास एवं जिले के लोगों को कोरोना जैसे संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकेंगे।