देवास। स्थानीय गुरुद्वारा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिव्य योग संस्थान व गुरुसिंध सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इससे पहले योग गुरु राजेश बैरागी ने योग साधकों को योग का अभ्यास कराया। तत्पश्चात झंडा फहराकर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर योग गुरु राजेश बैरागी, गुरुसिंध सभा के अध्यक्ष हरजीतसिंह, अनिलराजसिंह सिकरवार, राजेश सोनी, रणजीतसिंह डंग, कमलसिंह तंवर, अनूपसिंह जादौन, अनिल सैनी, हिम्मतसिंह दरबार, आलोक पायलट, राजा गंभीर, बलविन्दर कौर, सीमा चौकसे सहित बड़ी संख्या में योग साधक एवं गुरुसिंध सभा के सदस्य उपस्थित थे।