देवास। ग्रामीण क्षेत्र शराब की अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने का काम आबकारी दल द्वारा लगातार किया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी के वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय आबकारी उप निरीक्षक डीपीसिंह एवं उनके दल ने देर रात को टोंकखूर्द में ग्राम चिड़ावद के फोरलेन ब्रिज़ के पास मुखबिर की सुचना के आधार पर रात्रि गस्त के दौरान वाहन क्रमांक MP-41, BC-1500 बुलेरो गाड़ी से 10 पेटी पावर 10000 बियर, 2 पेटी रॉयल स्टेज एवं 3 पेटी रॉयल चेलेंज विस्की जप्त की गई ,एवं 2 आरोपी गिरफ्तार किये गए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क )एवं 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया , जप्त शुदा मदिरा का बाजार मूल्य 87000 हजार है । इस तरह मुखबिर की सूचना पर एक बड़े तस्कर की गाड़ी पकड़ने में विभाग को सफलता प्राप्त हुई है। अवैध शराब की खेप लगातार देवास में सप्लाई की जा रही है। आज की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक डी पी सिंह , आबकारी आरक्षक गोविंद बड़ावदिया एवं सनत कुमार ओझा का विशेष योगदान रहा, जिला आबकारी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातर जारी रहेगी।
Related Articles
Check Also
Close