FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

जघन्य हत्याकांड को लेकर चक्का जाम

इंदौर बेतूल राजमार्ग पर वाहनों की लगी लंबी कतार

आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की रखी मांग,

 परिवार के सदस्य को तुरंत शासकीय नौकरी एवं एक करोड रुपए आर्थिक सहायता दी जाये 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने तीन घंटे से अधिक समय तक नेशनल हाईवे पर किया जाम 

देवास।  देवास जिले के नेमावर थाना अन्तर्गत एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों की जघन्य हत्या के मामले में बुधवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 घंटे से अधिक समय तक चक्का जाम किया और नेमावर थाना प्रभारी को तुरंत निलंबित करने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के लोगों को शासकीय नौकरी एवं एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की जाए ऐसी अनेक मांगो को लेकर चक्जाम किया ।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने बताया कि 8 लाख 25 हजार रुपये  प्रति व्यक्ति मृतक के हिसाब से राशि हेतु प्रस्ताव तत्काल भेजा जाय एवं  शेष आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। यह मामला फास्ट कोर्ट में चलाया जावे ,परिवार को तत्काल त्वरित सहायता राशि दी जावे ,राहत राशि एवं परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी तत्काल दी जावे, ऐसा प्रस्ताव शासन को भेजा जाए ,जैसी मांगों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने बुधवार को  समाज की धर्मशाला से एक रैली निकाली। रैली नेमावर के बस स्टैंड होते हुए  पुलिस थाना परिसर पहुंची । रैली में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पुलिस एवं प्रशासन वह मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे । 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी वाहनों की कतार

रैली जैसे ही पुलिस थाने के सामने पहुंची बड़ी संख्या में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता ,आदिवासी विभिन्न संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सड़क पर एकत्रित हो गए और देखते ही देखते इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और बड़ी संख्या में वाहनों का जमघट लग गया । दोपहर 1:00 बजे के पश्चात पुलिस थाने के सामने कार्यकर्ताओं ने खुलकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आदिवासी परिवार के 5 लोगों की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए हत्या में शामिल कुछ और लोगों के नाम बढ़ाया जाए वही जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा की समझाइश पर मार्ग से हटे

 मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों से बात करने पहुंचे । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने एडिशनल एसपी के सामने अपनी बातें रखी उसके पश्चात एडिशनल एसपी शर्मा ने चक्का जाम कर रहे लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी और आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जायेगी ।

शासन प्रशासन के द्वारा जो सहायता राशि परिवार को दी जाना है वह तुरंत दी जाएगी । मौके पर एसडीएम त्रिलोकसिह गोड,तहसीलदार जे एस पटेल, खातेगांव थाना प्रभारी सज्जनसिह  मुकाती, सहित आस पास थाने के प्रभारी उपस्थित थे।  लेकिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोग इसी बीच नेमावर थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग करने लगे । काफी समझा इसके बाद भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता नहीं माने और सड़क पर डटे रहे  ।

जघन्य हत्याकांड का एडिशनल डीजी योगेश देशमुख ने किया खुलासा

घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को देवास पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की

देवास।  नेमावर थाना क्षेत्र में एक दलित परिवार के 5 लोगों की हत्या का खुलासा एडिशनल डीजी योगेश देशमुख उज्जैन ने नेमावर थाना परिसर में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए किया । और पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी, देवास जिले के  नेमावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गरीब परिवार के 5 सदस्यों के अचानक गायब होने की घटना को लेकर नेमावर पुलिस पांचो परिजनों को ढूंढने में जुटी थी मंगलवार की दोपहर में पुलिस को जानकारी मिली थी कि नेमावर के ही सुरेंद्र राजपूत के खेत में दलित परिवार के पांचों लोगों की हत्या कर उन्हें 10 से 12 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया है

सूचना मिलने पर पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से पांच और शव को निकाला नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड का खुलासा नेमावर थाने पर एडिशनल डीजी योगेश देशमुख ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए किया देशमुख ने बताया कि 13 मई 2021  की रात्रि में नेमावर बस स्टैंड के पास रहने वाली ममता बाई अपने दो पुत्री रूपाली एवं दिव्या तथा उसकी भतीजी नीतू के पुत्र पवन एवं पुत्री पूजा को लेकर अचानक गायब हो गई थी । जिसकी सूचना ममता बाई की पुत्री भारती के द्वारा 17 मई 2021 को नेमावर थाने में दी पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज किया था ,जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी ,जांच के दौरान सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ तथा तकनीकी आधार पर जानकारी लेकर पुलिस उक्त परिवार को खोजने का प्रयास कर रही थी ।

इसी बीच 27 मई 2021 को नीतू थाने आकर अपने पुत्र पवन एवं पुत्री पूजा के अपहरण की आशंका रूपाली के ऊपर जताए जाने पर अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी । सभी गुमशुदा की दस्तयाबी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था तथा मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल से प्राप्त इनपुट के आधार पर होशंगाबाद ,हरदा, खंडवा, चोरल, भोपाल, सीहोर तथा इंदौर के कई स्थानों पर पुलिस टीमों को भेजकर जानकारियां एकत्रित की गई संवेदनशीलता से प्रयास किए जा रहे थे ।

इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही सुरेंद्र राजपूत से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि रूपाली उसकी प्रेमिका थी, तथा वर्तमान में सुरेंद्र की मंगेतर दिव्यांशी के विरुद्ध इंस्टाग्राम में गलत पोस्ट करने तथा शादी हेतु दबाव डालने से परेशान होकर अपने भाई विरेंद्र राजपूत तथा विवेक तिवारी ,राजकुमार ,मनोज करण कोरूकू के साथ मिलकर रूपाली एवं उसके परिजनों की हत्या कर अपने खेत के किनारे में बने 12 फीट के गड्ढे में दबा दिया गया ।

तथा रूपाली के मोबाइल को खंडवा में रहने वाले साथी राकेश निमोरे को देकर विभिन्न दिनाको  में अलग-अलग जगह से इस्टाग्राम में पोस्ट डाल कर पुलिस को भ्रमित करने का काफी प्रयास किया गया था । घटना के सभी आरोपी सुरेंद्र राजपूत, वीरेंद्र राजपूत ,विवेक तिवारी, राजकुमार ,मनोज कोरकू, करण कोरकू,राकेश निमोरे को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सभी  साक्षय जप्त कर लिये है । सभी  आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे शामिल पुलिस टीम को  देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल द्वारा पूरे प्रकरण का खुलासाकरने एवं सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button