देवास। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशन में प्रदेश भर के समस्त विकास खंडों में दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन लगाये जाने के क्रम में देवास जनपद शिक्षा केंद्र विकासखंड अंतर्गत दिनांक 1 अगस्त 2023 को प्रातः 9:30 से शाम 5:30 बजे तक 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। चिकित्सा शिविर जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप जैन, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र देवास किशोर वर्मा,एपीसी रेणु गुप्ता,एमलिको टीम उज्जैन से प्रिया जी,धीरज जी,नरेंद्र कुमार,लखन जी,अनुभव जी,चौथराम नेत्रालय इंदौर टीम आदेश सिंह,प्रदीप सोलंकी की गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।देवास विकास खंड से लक्षित बच्चो में से 110 दिव्यांग बच्चों को परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हित किया गया। दृष्टि बाधित,अस्थि बाधित , श्रवण बाधित ,मानसिक दिव्यांगता वाले बच्चो की जांच चिकित्सक टीम द्वारा की गई।शिविर में सम्मिलित सभी छात्र छात्राओं का पंजीयन उपरांत परीक्षण में सभी पात्र बच्चो को एलमिको टीम उज्जैन द्वारा उपकरण प्रदान किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी,बच्चो एवम पालकों को दिव्यांग बच्चों के शिक्षण व्यवस्था सहित सभी जरूरी उपकरण की उपलब्धता की बात डीपीसी प्रदीप जैन ने कही।सभी अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत जनपद शिक्षा केंद्र स्त्रोत समन्वयक किशोर वर्मा द्वारा किया गया।शिविर में सम्मिलित बच्चों को भी पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।शिविर में वर्षा सिंह नेगी,सारिका किंकर,भीमसिंह पवार,आतिश कनासिया,करण चौधरी,दिनेश परमार,अभिनव तिवारी,राजेश चौधरी,साजिदा परवीन,अनिता टेलर,बिंदु तिवारी,बालकृष्ण चतुर्वेदी,सुजीत हलधर,कपिल चौधरी,एरिका इक्का,संजीदा सैय्यद,मुकेश तिवारी,निसार खान,संजय कारपेंटर,गिरधर त्रिवेदी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।शिविर कार्यक्रम का संचालन सहज सरकार ने किया एवम सभी के प्रति आभार भीमसिंह पवार ने माना।
Related Articles
Check Also
Close