FEATUREDGeneralHealthLatestNATIONALNewsOTHERSUncategorized
Trending

जिले में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर करेगी वैक्सिनेशन महा-अभियान का शुभारंभ

देवास‍ जिले में आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान होगा शुरू, टीकाकरण महाअभियान में सभी सेंटरों पर प्रेरक करेंगे शुभारंभ

वैक्सीनेशन महा-अभियान के प्रथम दिवस 176 टीकाकरण सत्र पर होगा वैक्सीनेशन

जिले में 21 जून को 87 टीकाकरण सत्रों पर 18 से 44 वर्ष उम्र के व्यक्तियों एवं 85 टीकाकरण सत्र पर उच्च जोखिम समूह ओर 45 व्यक्तियों का होगा कॉविड-19 टीकाकरण

जिले में 21 जून 2021 को देवास जिले में वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से होंगे समस्त आयोजित ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था होगी पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सकें।

   देवास, 20 जून 2021/  कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रदेश में विश्व योग दिवस 21 जून 2021 से शुरू हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के महाअभियान के सफल क्रियान्वयन एवं सकारात्मक वातावरण निर्माण और नागरिकों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने में जिले के 176 वैक्सीनेशन सेंटरों पर प्रेरक अपनी सेवाएं देंगे। देवास जिले में प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं ध्यात्म विभाग मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर वैक्सीनेशन महा-अभियान का शुभारंभ करेगी। प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर व विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, 21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मल्हार स्मृति मंदिर देवास में सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन महा-अभियान का शुभारंभ करेगी। 

साथ ही चिमनाबाई स्कूल में सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी, मल्हार स्मृति मंदिर में विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, कन्नौद के पानीगांव में विधायक श्री आशीष शर्मा, शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल हाटपीपल्या में विधायक श्री मनोज चौधरी, भौंरासा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह राजपूत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयनगर में विधायक श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ में विधायक श्री सज्जनसिंह वर्मा, प्रेस्टीज कॉलेज देवास में श्री राजीव खंडेलवाल, इंडोर स्टेडियम भोपाल चौराहे सेंटर में पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ करेंगे।


कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि जिले में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक वर्ष तक उम्र के पात्र व्यक्ति टीका लगवाये एवं स्वयं ओर अपने परिवार को सुरक्षित करें।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि देवास जिले में 21 जून 2021 को कोरोना से सुरक्षा हेतु 176 टीकाकरण सत्रों पर वैक्सीनेशन किया जावेगा।

जिले में 18 से 44 वर्ष उम्र के व्यक्तियों हेतु 89 टीकाकरण सत्रों पर वैक्सीनेशन आवास नगर समुदाय हाल देवास, भंडारी अस्पताल देवास, चिमनाबाई स्कूल देवास, गीता भवन देवास, इन डोर स्टेडियम भोपाल चौराहा देवास, मल्हार स्मृति मंदिर देवास, प्रतिष्ठा कॉलेज देवास, प्रेस्टीज कॉलेज देवास, संजीवनी क्लिनिक बालगढ़, संजीवनी क्लिनिक मेंडकी, संजीवनी क्लिनिक नागदा, यूपीएचसी बावड़िया, यूपीएचसी इटावा, ज्ञान सागर स्कूल मुखर्जी नगर, मॉडल स्कूल नौसराबाद, केंद्रीय इंडिया एकेडमी जेतपुरा भोपाल रोड, किंग जॉर्ज स्कूल बजरंग नगर, अवंतदेवी पब्लिक स्कूल रेवाबाग, हिमालय अकादमी राधागंज, पद्मजा स्कूल महावीर नगर, शिशु विहार स्कूल, शांतिपुरा, मंडी धर्मशाला के पास

(गुरुद्वारा स्कूल परिसर) एबी रोड देवास, सामुदायिक हॉल बोहरा समाज, इप्का कोविड केंद्र देवास, सोनकच्छ सीएचसी, भौंरासा पीएचसी, पीपलरावां पीएचसी, गंर्धवपुरीएसएचसी, खुंटखेड़ा एसएचसी, बीसाखेड़ी एसएचसी, चौबाराजागीर एसएचसी, गडखजुरिया एसएचसी, तालोद एसएचसी, उत्कृष्ट स्कूल बागली, सरकारी बालिका एचएसएस हाटपीपलिया, पुंजापुरा पीएचसी, उदयनगर पीएचसी, क्षिप्रा एसएचसी, सरकारी एचएस स्कूल बरोठा, विजयागंजमंडी सीएचसी, डबलचौकी पीएचसी, गुरडिया भील (एसएचसी बांगरदा), बीजेपुर एसएचसी, सिलाखेड़ी गांव

(एसएचसी उपडी सत्र) राजौदा एसएचसी, उत्कृष्ट स्कूल टोंकखुर्द, चौबाराधीरा पीएचसी, चिदावाद़ एसएचसी, संवरसी एसएचसी, देवगुराडिया एसएचसी, देवली एसएचसी, इकलेरा माताजी एसएचसी, खरेली गाँव (अलारी एसएचसी), जमोनिया एसएचसी, अमोना एसएचसी, पांदा एसएचसी, नावदा एसएचसी, नांदेल एसएचसी, कलमा एसएचसी, टोंककला एसएचसी, बरखेड़ा गांव (पिपलिया सड़क एसएचसी), पिपलिया सड़क एसएचसी, डोंटा जागीर एसएचसी, रतनखेड़ी गांव

(जस्मिया एसएचसी), खेड़ा माधोपुर गांव (कमलापुर एसएचसी), कनेहरिया एसएचसी, जीवाजीगढ़ एसएचसी, रणायरकला एसएचसी, पाड़ल्या एसएचसी, बालोन एसएचसी, खातेगांव सीएचसी, हरंगाँव पीएचसी, अमला पीएचसी, अजनास पीएचसी, नेमावर पीएचसी, संदलपुर पीएचसी, सरकारी बालिका एचएसएस कन्नौद, सरकारी एचएसएस सतवास, बाइजगवाड़ा पीएचसी, कांटाफोड पीएचसी, पानीगांव पीएचसी, कुसमानिया पीएचसी, लोहरदा पीएचसी, डांगराखेड़ा एसएचसी, बावाडीखेड़ा पीएचसी में टीके लगाये जाएंगे।


देवास जिले में 21 जून 2021 सोमवार को वैक्सीनेशन महा-अभियान


उच्च जोखिम आयु समूह और 45 वर्ष से अधिक उम्र हेतु 85 टीकाकरण सत्र में आवास नगर सामुदायिक हॉल देवास, भंडारी अस्पताल देवास, चिमनाबाई स्कूल देवास, गीता भवन देवास, इन डोर स्टेडियम भोपाल चौराहा देवास, मल्हार स्मृति मंदिर देवास,प्रेस्टीज कॉलेज देवास, संजीवनी क्लिनिक बालगढ़, संजीवनी क्लिनिक मेंडकी, संजीवनी क्लिनिक नागदा, यूपीएचसी बावड़िया, यूपीएचसी इटावा, ज्ञान सागर स्कूल मुखर्जी नगर, मॉडल स्कूल नौसराबाद, मध्य भारत अकादमी जेतपुरा भोपाल रोड, किंग जॉर्ज स्कूल बजरंग नगर देवास, अवंतदेवी पब्लिक शुक रेवा बाग, हिमालय अकादमी राधागंज देवास, पद्मजा स्कूल महावीर नगर देवास, शिशु विहार स्कूल शांतिपुरा देवास, मंडी धर्मशाला

(गुरुद्वारा स्कूल परिसर), एबी रोड देवास, सामुदायिक हॉल बोहरा समाज देवास, इप्का कोविड केंद्र, देवास, सोनकच्छ सीएचसी, भौंरासा पीएचसी, पीपलरावां पीएचसी, गंर्धवपुरी एसएचसी, खुंटखेड़ा एसएचसी, बीसाखेड़ी एसएचसी, चौबाराजागीर एसएचसी, गढ़खजुरिया एसएचसी, तालोद एसएचसी, सीएचसी बागली, सरकारी बालिका एचएसएस हाटपिपलिया, पंजापुरा पीएचसी, उदयनगर पीएचसी, क्षिप्रा एसएचसी, बरोठा सीएचसी, विजयगंजमंडी सीएचसी, डबलचोकी पीएचसी, गुरड़िया भील (एसएचसी बांगरदा), बीजेपुर एसएचसी, राजोदा एसएचसी, एक्सीलेंस स्कूल टोंकखुर्द, चौबाराधीरा पीएचसी, चिडावद एसएचसी, संवरसी एसएचसी, देवगुराडिया एसएचसी, देवली एसएचसी, एकलेरा माताजी एसएचसी, खरेली गाँव

(अलारी एसएचसी), जमोनिया एसएचसी, अमोना एसएचसी, पांदा एसएचसी, नावदा एसएचसी, नांदेल एसएचसी, कलमा एसएचसी, टोंककला एसएचसी, बरखेड़ा गांव (पिपलिया सड़क एसएचसी), पिपलिया सड़क एसएचसी, दोंता जागीर एसएचसी, रतनखेड़ी गांव (जस्मिया एसएचसी), खेड़ा माधोपुर गांव (कमलापुर एसएचसी), कनेरिया एसएचसी, जीवाजीगढ़ एसएचसी, रानायर कला एसएचसी, पाडल्या एसएचसी, बालोन एसएचसी, सरकारी उत्कृष्ट छात्रावास खातेगांव, हरंगाँव पीएचसी, अमला पीएचसी, अजनास पीएचसी, नेमावर पीएचसी, संदलपुर पीएचसी, सरकारी बालिका एचएसएस कन्नौद, सरकारी एचएसएस सतवास, बाइजगवाड़ा पीएचसी, काटाफोड पीएचसी, पानीगांव पीएचसी, कुसमानिया पीएचसी, लोहरदा पीएचसी, डांगराखेड़ा एसएचसी, बावाडीखेड़ा पीएचसी में टीककरण सत्र आयेजित होंगे।


सीएमएचओ डॉ एम.पी शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु संभावित उच्च जोखिम समूह के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति जो उचित मुल्य दुकानों के विक्रेता, सेलेण्डर सप्लाई करने वाले, पेट्रोल पम्प स्टॉफ, घर के काम वाली महिलायें, किराना दुकान व्यापारी, सब्जी गल्ला मण्डी के विक्रेता, हाथठेला वाले, दूधवाले, वाहन चालक, साईट मजदूर, मॉल,होटल, रेस्टोरेंट मे कार्यरत स्टाफ, शिक्षक, केमिस्ट, बैंकर्स सुरक्षागार्ड, सैलून वर्कर इत्यादि होंगे।

इन समूह के लिए 21 जून को 85 स्थानों पर शासन निर्देषानुसार 100 प्रतिशत आनसाइड रजिस्ट्रेशन नगर निगम/श्रम विभाग द्वारा जारी गुमास्ता कार्ड अथवा नगर निगम/श्रम विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र के आधार पर किया जावेगा। टीकाकरण हेतु आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। जिले में सभी कोविड़-19 वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से होंगे। समस्त आयोजित ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था होगी ताकि पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सकें। पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं।

कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button