देवास। महाराणा युवा सामाजिक संस्था के तत्वावधान में स्व. श्रीमती कौशल्या देवी बैस की स्मृति में भोपाल चौराहा स्थित टाउन टर्फ में जूनियर फूटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें देवास शहर के 10 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता के दौरान 15 मैच हुए। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सेन थॉम एकेडमी व सतपुड़ा एकेडमी के बीच हुआ, जिसमें सेन थॉम एकेडमी की टीम ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि द्वितीय स्थान सतपुड़ा एकेडमी को मिला। वहीं तीसरे स्थान पर बिरला ओपन माइंड स्कूल की टीम रहा। आयेाजन समिति के आदर्श त्रिपाठी एवं रवि बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीम व प्रतिभागी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एडव्होकेट राजवर्धनसिंह सिकरवार, नटवरसिंह बैस, आयुष जाधव, हर्ष कुंडलिया उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत रितिक मालवीय आदि ने किया।