CrimeFEATUREDGeneralLatestNewsOTHERS
Trending

ट्रक क्लीनर के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा

देवास। देवास पुलिस ने बायपास पर गत 17 जुलाई को हुए अंधे क़त्ल का पर्दाफाश कर दिया है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला ने बताया कि बायपास पर ट्रक पंचर होने की वजह से रुका था। क्लीनर पेशाब करने गया तो वहां आरोपी युवक शराब पी रहे थे। इसी बाद पर विवाद हुआ और क्लीनर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 7 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि 17.जुलाई 23 को ट्रक क्रमांक MP09HG6453 जो कि गेहू भरकर निम्बलानी खलघाट जा रहा था। रात्री मे थाना औद्योगिक क्षेत्र थाना देवास अन्तर्गत हिन्दुस्तान ढाबे के सामने बायपास रोड पर ट्रक का टायर फट फट गया।इस पर ट्रक चालक लक्ष्मण पिता नाथुलाल घनगल निवासी गाडरी मोहल्ला ब्यावरा जिला राजगढ़ के द्वारा ट्रक का टायर बदला जा रहा था। तभी ट्रक के क्लिनर संजू पिता भवर उम्र 40 साल निवासी ब्यावरा जिला राजगढ को दो मोटरसायकलो पर सवार होकर आए सात अज्ञात बदमाशो के द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल संजू को जिला चिकित्सालय देवास से एमवाई अस्पताल इन्दौर रेफर किया गया जहाँ घायल संजू की मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध में थाना औ क्षेत्र मे अपराध क्रमांक 668/2023 धारा 307,34 भादवि का पंजीबध्द किया गया जो क्लीनर संजू के मृत्यु के उपरांत धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया । उक्त घटना पुलिस के लिये एक चुनौती थी क्योकि प्रकरण में आरोपी अज्ञात थे तथा आरोपीगण के द्वारा मृतक क्लीनर तथा ड्रायवर के साथ किसी प्रकार की कोई लूट पाट की घटना नही की गयी थी व न ही उक्त दोनो के साथ किसी प्रकार के झगडे की सूचना ही मिली थी। पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास मंजीत सिंह चावला के कुशल मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक देवास विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र अजय चानना एवं उनकी टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशानुसार बायपास क्षेत्र के सभी ढाबो, रेस्टोरेंटस, अन्य संस्थानो, निज निवासो व दुकानो के 100 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज थाना प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा देखे गये तथा सायबर सेल के सहयोग से मोबाईल टावर लोकेशन व काल डिटेल्स चैक की गयी। इस प्रक्रिया के दौरान न केवल घटना का खुलासा हुआ बल्कि प्रकरण के सात आरोपियो में से चार प्रमुख आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये। इन आरोपियो में मृतक क्लीनर को चाकू मारकर हत्या करने वाले दोनो प्रमुख आरोपी शामिल है। आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त दो खटकेदार चाकू तथा एक पिस्टल 32 बोर मय कारतूस तथा एक कट्टा 315 बोर मय कारतूस के तथा घटना में प्रयुक्त की गयी मोटरसायकल एचएफ डीलक्स नम्बर MP41MZ-2036 तथा होण्डा शाईन बिना नम्बर की बरामद की गयी है। आरोपीगण से पूछताछ मे तात्कालिक विवाद के चलते क्लीनर की हत्या करना स्वीकार किया गया है।
घटना के गिरफ्तार आरोपी चेतन मालवीय पुत्र जितेन्द्र मालवीय उम्र 19 साल निवासी ईदूखाँ कालोनी थाना औ क्षेत्र देवास हाल एवरेस्ट स्कूल के पास शंकरगढ़ थाना औ क्षेत्र देवास । उमेश सिसोदिया पुत्र दिनेश सिसोदिया उम्र 18 वर्ष निवासी अनामय स्कूल के पास पटेल नगर थाना औ क्षेत्र देवास, विरेन्द्र पुत्र राजू सोलंकी उम्र 20 साल निवासी राठी किराने के पास गली, पटेल नगर थाना औ क्षेत्र देवास व 17 वर्षीय नाबालिक निवासी मकान न. 83 लेबर कालोनी हनुमान मन्दिर के पास थाना कोतवाली जिला देवास को गिरफ्तार कर लिया है। वही घटना मे प्रयुक्त .315 बोर का कट्टा एक नग, एक जिंदा कारतूस 315 बोर,. एक पिस्टल 32 बोर , एक जिन्दा कारतूस 32 बोर , दो नग खटकेदार चाकू सहित मोटरसायकल एचएफ डीलक्स नम्बर MP41MZ-203602. होण्डा शाईन बिना नम्बर की जप्त की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button