FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

तुम मुझे यूं भुला न पाओगे..

गायक कलाकारों ने लता जी को स्वरांजलि समर्पित कर सदाबहार गीतों से समां बांधा

देवास। मालव अकादमी एवं राजकुल एक्सप्रेस द्वारा पार्श्व गायिका लता मंगेशकर, महाराज तुकोजीराव पवार, पत्रकार स्वर्गीय हिमांशु राठौर बाबा सा. की स्मृति में आयोजित यादों की सरगम कार्यक्रम गायक कलाकारों ने लता जी के सदाबहार गीतों की स्वरांजलि देते हुए देर रात तक समा बांधा। कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि भोपाल नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, पूर्व संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर ने सरस्वती पूजन कर स्वर्गीय लता जी, महाराज तुकोजीराव पवार, हिमांशु राठौर को पुष्पांजलि समर्पित की। अतिथियों का स्वागत आयोजक मंडल के मदन सिंह धाकड़, राजकुमार चंदन, चेतन उपाध्याय, राजेश पटेल, सर्वेश राठौर, मनोज श्रीवास्तव, शाकीर शेख आदि ने किया। स्वागत भाषण मदन सिंह धाकड़ ने दिया। इस अवसर पर शहर के विशेष व्यक्तित्व, लोकप्रिय चिकित्सक डॉक्टर केसी कोठारी, सनातन विचार मंच के संस्थापक रविंद्र नाथ भारद्वाज, केपी कॉलेज के प्राचार्य इतिहास विद डॉक्टर एसएल वरे, समाज सेविका श्रीमती अरुणा सोनी को महाराज तुकोजीराव पवार स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। समाजसेवी स्वर्गीय चंद्रप्रकाश जैन स्मृति सम्मान गौ सेवक एवं पत्रकार हेमंत शर्मा को प्रदान किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देवास को देश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर कलेक्टर डॉ. चंद्रमौली शुक्ला और नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान को स्पेशल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय हिमांशु राठौर बाबा साहब स्मृति सम्मान मालव गौरव कलम सम्मान राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार पुष्पेंद्र वैद्य, वरिष्ठ संपादक ओमप्रकाश नवगोत्री, आंचलिक पत्रकार नाथूसिंह सेंधव को प्रदान किया गया। इस वर्ष संयोग तारीख 22 को सुपर 22 गीतों के साथ देवास सुपर 22 से देवास की ख्याति नाम बाल गायिका अंजली सिंह राजपूत, पत्रकार ललित शर्मा ज्योतिष आचार्य संजय शर्मा, सुभाष दुबे सहित साहित्यिक-पत्रकार, समाजसेवी और अनूठी सेवा प्रदान करने वाले विशिष्ट 22 व्यक्तियों का सम्मान किया गया। स्वरांजलि गीतों की अनूठी प्रस्तुति भोपाल से आई मप्र लता अलंकरण सम्मान से सम्मानित सुश्री आर्या पुरोहित, महेश मालवीय, खंडवा के हर्ष मिठास, उज्जैन के शिव हरदेनिया, सिद्धांत हरदेनिया, डॉक्टर मोहम्मद शादाब, लक्ष्मी वासन, मिनी महेंद्र कपूर देवेंद्र पंडित, राजेश पटेल, डॉक्टर जुगल किशोर राठौड़, उदय टाकलकर, संतोष रैकवार आदि ने एक से बढक़र एक सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। अंत में प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री ने गीतों के साथ लता जी को स्वरांजलि दी। इस अवसर पर चित्रकार अंतिम राठौर, देवयानी राठौर ने लता जी, तुकोजीराव पवार, हिमांशु राठौर बाबा साहब को समर्पित श्रद्धांजलि स्वरूप भावभीनी रंगोली चित्र बनाकर सबको आकर्षित किया। इस अवसर पर देवास के गणमान्य में समाजसेवी राधेश्याम सोनी, बलजीत सिंह सलूजा, विष्णु वर्मा सर, कवि जगदीश सेन, शशिकांत यादव, मोहन वर्मा, सलीम सर, श्रीकांत उपाध्याय, प्राचार्य अजय सोलंकी, गायक इकबाल खान, मकसूद अली सहित बड़ी संख्या में अनेक गणमान्य एवं सुधी श्रोता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय एवं अरविंद त्रिवेदी ने किया। आभार मनोज श्रीवास्तव ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button