देवास। सेठ मिश्रीलाल नगर स्थित तृषा रिहेबिलिटेशन सेंटर में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों का उपचार किया जाता है। सेंटर की संचालिका ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. मिखिता वैष्णव ने बताया कि होली के अवसर पर बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सेंटर पर आमंत्रित किया गया था। यहां बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ मिलकर होली के उत्सव को रंग-बिरंगे फूलों के साथ मनाया गया। फूलों की होली का बच्चों व अभिभावकों ने आनंद लिया। डॉ. वैष्णव ने बताया कि रिहेब सेंटर पर हर त्यौहार इसी तरह आनंदपूर्वक मनाया जाता है। इस अवसर पर पत्रकार ललित शर्मा, कमलेश वैष्णव, बुद्धसेन पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।