FACE LIVE NEWS
मध्यप्रदेश के देवास जिले के उप वन मंडल अधिकारी क्षेत्रीय बागली के अंतर्गत उदयनगर की बीट जाडियामउ उत्तर के कक्ष क्रमांक 585 के वन क्षेत्र की सीमा से लगा खेत मनोज मानकर नामक व्यक्ति का है । उसके खेत पर मनोज का पुत्र मनीष मानकर उम्र 5 वर्ष अपनी दादी के साथ खाट पर सो रहा था , तभी 9 मई 2021 की रात करीब 12 बजे कोई वन्य प्राणी मनीष को उठाकर ले गया । जिसका शोर उसकी दादी द्वारा मचाया गया। उक्त आधार पर वन समिति चौकीदार द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद वन परीक्षेत्र अधिकारी उदय नगर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों वन मंडला अधिकारी देवास एवं उप वन मंडल अधिकारी बागली को सूचना देकर रात्रि में ही सर्चिंग शुरू की गई , लेकिन अंधेरा होने से मनीष का कहीं पता नहीं चल पाया । अगली सुबह 10 मई 2021 को भी लगभग 1 से 2 किलोमीटर के एरिया में सर्चिंग की गई जमीन पथरीली होने एवं अधिक संख्या में लोगों द्वारा आसपास सर्चिंग करने से वन्य प्राणी के पग मार्ग धुंधले हो गए थे। एसटीएसएफ की डॉग स्कॉट टीम इंदौर को सहायता के लिए बुलाया गया तथा वन मंडल अधिकारी देवास द्वारा फ्लाइंग स्क्वाड टीम भेजी गई ।
घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर जंगल के अंदर उक्त बच्चे का सिर का हिस्सा जिस पर बाल दिखाई दे रहे थे को ढूंढ लिया गया ।बयानों के आधार पर एवं धुंधले पग मार्ग के आधार पर वन्य प्राणी तेंदुआ होने प्रतीत बताया गया। वन मंडल अधिकारी देवास के आदेश अनुसार वन क्षेत्र में आसपास लगे गांव में मुनादी कर सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के आदेश अनुसार वन्य प्राणी द्वारा जनहानि होने पर 4 लाख़ क्षतिपूर्ति राशि उसके वैधानिक उत्तराधिकारी को दिए जाने का प्रावधान है। जिसमें परीक्षेत्र अधिकारी उदय नगर द्वारा संबंधित आहत के परिवार वर्ग से संपर्क कर सहायता राशि संबंधित कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में एसटीएसएफ की डाग स्क्वायड की टीम इंदौर एवं फ्लाइंग स्क्वॉड टीम देवास सहित पुलिस थाना उदय नगर का योगदान रहा। थाना उदय नगर द्वारा मर्ग कायम कार्यवाही की जा रही है। उक्त जानकारी उप वन मंडल अधिकारी उप वन मंडल (सा.) बागली अमित सोलंकी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।