देवास। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देवास में भी विभिन्न स्थानों द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्र में सफाई की। इसी क्रम में दिव्य योग संस्थान के योग गुरु राजेश बैरागी के नेतृत्व में योग साधकों ने तुकोजीराव पवार स्टेडियम में सफाई अभियान चलाया। योग साधकों ने सुबह 10 से 11 बजे तक स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों में झाडू लगाकर कचरा साफ किया। साथ ही स्टेडियम परिसर को पानी से धोकर साफ भी किया। इस अवसर पर योग साधक हिम्मतसिंह पंवार, कमलसिंह तंवर, अनूपसिंह जादौन, अनिलराजसिंह सिकरवार, अरविंद तंवर, राममिलन सिंह, अजयसिंह खिंची, राजा गंभीर, शक्तिसिंह गौड़, जितेंद्र शर्मा सहित दर्जनों योग साधकों ने श्रमदान किया।