देवास कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अमलतास अस्पताल का किया निरीक्षण
अमलतास अस्पताल को बनाया कोविड-19 सेंटर
FACE LIVE NEWS
देवास । कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने देवास जिले के बांगर में स्थित अमलतास अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं अमलतास अस्पताल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि अमलतास अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है, यहां पर देवास, उज्जैन, आगर मालवा तथा शाजापुर के मरीजों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां के 450 बेडो को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व किया गया है। अमलतास अस्पताल में इन जिलों के कलेक्टर एवं सीएमएचओ द्वारा रेफर किए गए, मरीजों का ही इलाज किया जाएगा, अन्य मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान बताया गया है कि अस्पताल के 450 बेडो में से 100 बेड आईसीयू के रहेंगे, 350 बेड ऑक्सीजन नियुक्त रहेंगे तथा तीन वार्ड आइसोलेशन पलंग वाले रहेंगे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने अस्पताल मैनेजमेंट को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में उचित छाया, पेयजल की व्यवस्था रहें जिससे मरीजों को यहां परेशानी ना हो तथा अस्पताल में स्टाफ के भी पर्याप्त ड्यूटी रहे। यहां पुलिस चौकी स्थापित करने के भी निर्देश दिए।