FEATUREDGeneralLatestNewsOTHERSUncategorized
Trending

देवास जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पुन: अध्यक्ष बने आनंद कोठारी


देवास। देवास जिला केमिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव 5 जनवरी को मैना श्री कांप्लेक्स स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी महेंद्र गुप्ता एवं राजेश गुप्ता ने बताया कि चुनाव की वैधानिक  प्रक्रिया के अंतर्गत जिला केमिस्ट एसोसिएशन  की कार्यकारिणी के चुनाव में समस्त सदस्य की सर्वसम्मति से  जिला अध्यक्ष पद हेतु आनंद कोठारी को निर्विरोध जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। कार्यकारणी में प्रमुख रूप से सचिव पद पर गिरधर गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर हेमंत गोयल को मनोनीत किया गया। साथ ही वरिष्ठ केमिस्ट महेंद्र उपाध्याय को एसोसिएशन का संरक्षक मनोनीत किया। सौहार्द वातावरण में हुए चुनाव के पश्चात मनोनीत संरक्षक उपाध्याय ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री कोठारी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमे रचनात्मक गतिशीलता के साथ नई कार्य योजना बनाकर एसोसिएशन की सक्रियता और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाना है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आनंद कोठारी ने सभी को धन्यवाद देते कहा कि पूर्व कार्यकाल की विषम परिस्थिति के कारण हमारी कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन में हम बहुत कुछ चाहते हुए भी हम विवश रहे है फिर भी हमने हमारी राष्ट्रीय संस्कृति का मिल कर सबने सम्मान किया है। आपने मुझ पर विश्वास किया है मैं आपको विश्वास दिलाता हु कि मैं नही बोलुगा हमारी कार्य संस्कृति बोलेगी। कोषाध्यक्ष हेमंत गोयल ने सभी को धन्यवाद दिया आधार सचिव गिरधर गुप्ता ने माना। इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य अशोक पेशवानी, संदीप माधवानी, संजय शुक्ला, राजेश तलरेजा, देवकीनंदन समाधिया, मनीष गुप्ता, विजय गोयल, संजय पाटिल, नदीम नागोरी, इरशाद शेख, आसिफ शेख, खातेगांव के राजकुमार राजपूत नेमावर के विष्णु अग्रवाल, कन्नौद से गोविंद धुत, सहित एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी एसोसिएशन मीडिया प्रभारी दीपेश गुप्ता ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button