देवास में भी हो सकती है भोपाल जैसी घटना- कांग्रेस
आवारा कुत्तों को लेकर देवास नगर निगम उदासीन
देवास । एक जनवरी को राजधानी भोपाल में पांच आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची को घेर कर रौंद डाला था जिससे बच्ची बहुत अधिक घायल हो चुकी थी। इसी को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका दायर करने के निर्देश दिए याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव, कलेक्टर एवं भोपाल नगर निगम के आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । कोर्ट ने पूछा है सरकार इन घटनाओं से निपटने पर क्या काम कर रही है । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि देवास शहर में भी आवारा कुत्तों की भरमार हो चुकी है जो आए दिन राह चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं। गनीमत है कि अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं घटी है लेकिन इन कुत्तों से सावधान होने की अत्यंत आवश्यकता है । कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान देवास नगर निगम में उच्च अधिकारी के रूप में डॉ महेश्वरी को स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर नियुक्त करवाया था जिन्होंने कुत्तों की नसबंदी को लेकर अभियान शुरू था लेकिन सरकार बदलते ही उनका स्थान्तर कर दिया गया जिस का प्रभाव कुत्तों की नसबंदी पर भी पड़ा इन दिनों नगर निगम कुत्तों की नसबंदी को लेकर कोई बड़ा अभियान नहीं चला रही है जिससे कि शहर में कुत्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि भोपाल जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए देवास नगर निगम शीघ्र ही शहर में आवारा कुत्तों को लेकर अभियान चलाएं एवं बड़े पैमाने पर उनकी नसबंदी करें , नसबंदी अभियान वार्ड स्तर पर चलाए जाएं । साथ ही इस बात का भी ध्यान रख्खा जाय कि आसपास के शहर से भी कुत्ते देवास शहर में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें भी रोकने के समुचित उपाय किए जाएं ।