FEATUREDLatestNewsReligiousUncategorized
Trending

देवास में रावतपुरा सरकार के सानिध्य में होंगे व्रत-अनुष्ठान

विख्यात संतों के श्रीमुख से होगी श्रीराम कथा, भागवत कथा, शिव महापुराण कथा, नर्मदा पुराण, देवी भागवत कथा

विधायक गायत्री राजे पवार

ने मंदिरों में अर्पित किए

आमंत्रण पत्र


देवास। इस बार देवास में चातुर्मास विशेष होने वाला है। धर्म-अध्यात्म की गंगा बहेगी। विख्यात प्रवचनकारों के श्रीमुख से प्रवचन होंगे। संत शिरोमणि रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार का सानिध्य, आशीर्वाद भी शहरवासियों को प्राप्त होगा। आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है। आयोजन को लेकर शहरवासियों में उत्साह बना हुआ है।
चातुर्मास में धार्मिक अनुष्ठान का यह आयोजन विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा किया जा रहा है। संपूर्ण कार्यक्रम
आनंद भवन पैलेस पर होंगे। आयोजन को लेकर शनिवार को विधायक श्रीमंत पवार ने शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में आमंत्रण पत्र अर्पित किए और आयोजन की सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना की। सर्वप्रथम नागदा स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भगवान श्रीगणेश के चरणों में आमंत्रण पत्र अर्पित किया। यहां से खेड़ापति हनुमान मंदिर, कालानी बाग में गुरु महाराज, पुराना राजबाड़ा स्थित देवघर मंदिर में आमंत्रण पत्र अर्पित किए गए। माता टेकरी पर मां चामुंडा व मां तुलजा भवानी को आमंत्रण पत्र अर्पित कर आयोजन की सफलता के लिए प्रार्थना किया। यहां से उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में भी बाबा महाकाल को आमंत्रण पत्र अर्पित किया। विधायक श्रीमंत पवार के साथ महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, एमआईसी सदस्य गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस, यशवंतसिंह राजोदा आदि उपस्थित थे।
विधायक व महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने बताया, कि चातुर्मास में 17 जुलाई से 17 सितंबर तक विशेष अनुष्ठान होंगे। प्रतिदिन सुबह आठ व शाम सात बजे प्रार्थना होगी। पूजन, यज्ञ, हवन अनुष्ठान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से होंगे। रात्रि 9 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
चातुर्मास के अंतर्गत 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव संत शिरोमणि रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार के सानिध्य में होगा। आयोजन में 22 से 30 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक उज्जैन के सुलभ शांतु महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा होगी।
31 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक उज्जैन के संत नारायण प्रसाद ओझा श्रीमद भागवत कथा का वाचन करेंगे।
7 अगस्त से 13 अगस्त तक दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्री नर्मदा पुराण कथा का वाचन मानसपुत्री साध्वी पुष्पांजलि दीदी वृंदावन द्वारा किया जाएगा।
14 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक शिव महापुराण कथा आचार्य देवराज शर्मा इंदौर के श्रीमुख से होगी।
23 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का वाचन सुगनाबाई सा विदिशा द्वारा किया जाएगा।
30 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्रीमद कथा का वाचन पं. मोहित नागर आगर द्वारा किया जाएगा।
6 सितंबर से 14 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्री देवी भागवत कथा का वाचन पं. अनिल शर्मा गुरुजी आसेर वाले द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button