देवास। द हिमालय एकेडमी देवास में 28 जुलाई, शुक्रवार को कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के विद्यार्थियों को पर्यावरण से जोड़ने के लिये ग्रीन डे सेलिब्रेशन किया गया। विद्यार्थियों ने ग्रीन डे पर कविता, गीत एवं नाट्य प्रदर्शन द्वारा प्रकृति, पर्यावरण एवं पौधों को बचाने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने मोर, नदी, पेड़, बादल, फल, सब्जियाँ आदि बनकर प्रस्तुतियाँ दी। सभी विद्यार्थी ग्रीन ड्रेस में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। अधिकांश विद्यार्थी ग्रीन बेग, ग्रीन टिफीन, ग्रीन बॉटल, ग्रीन वेजीटेबल एवं ग्रीन फ्रुट्स लेकर आये तथा विद्यालय का स्टॉफ भी ग्रीन डेªस में उपस्थित हुआ। विद्यार्थियों द्वारा पौधों एवं वनस्पतियों पर कविताएँ एवं गीत प्रस्तुत किये गए। अंत में विद्यार्थियों को ग्रीन स्वीट्स एवं ग्रीन फ्रुट्स वितरित किये गए।