प्रतिदिन गरबों के साथ
हुए सांस्कृतिक
कार्यक्रम
भंडारे के साथ रावण दहन
हुआ तो अंतिम दिन खुली
लॉटरी
देवास। शारदीय नवरात्रि पर शहर भर में जहां विभिन्न आयोजन हुए, वहीं गोया स्थित सिल्वर क्लब में 9 दिनों तक विभिन्न आयोजनों के साथ गरबों का आयोजन हुआ, तो नवमी पर भंडारे और दशहरे पर रावण दहन भी किया गया। वहीं अंतिम दिन ईनामी लॉटरी खोली गई। गोया स्थित सिल्वर नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा अपने 37वें वर्ष में विभिन्न आयोजन किए गए। 9 दिनों तक माताजी की आराधना कर महाआरती की गई। वहीं नवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शाम 6 बजे से देर रात तक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। अगले दिन सिल्वर क्लब द्वारा 2 रावणों का दहन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। सिल्वर क्लब द्वारा गत वर्षानुसार इस वर्ष भी ईनामी लकी ड्रॉ कूपन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 65 पुरस्कार वितरित किए गए। इनमें प्रथम पुरस्कार 32 इंच कलर टीवी, द्वितीय पुरस्कार एक स्पोर्ट्स साइकिल तथा तृतीय पुरस्कार इंडक्शन था। सभी प्रतिभागियों को कूपन खोलकर पुरस्कार भेंट किए गए। इसके अलावा प्रतिदिन गरबा करने वाली महिला मंडल की सदस्यों तथा छोटी-छोटी कन्याओं को भी विभिन्न पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। इन आयोजनों में सिल्वर क्लब के सदस्यों का सहयोग रहा। अंतिम दिन विशाल चल समारोह में प्रतिमा शामिल कर माता को अंतिम विदाई दी गई।